Sports – SL vs NZ: कुसल मेंडिस और महीश तीक्ष्णा का शानदार प्रदर्शन, श्रीलंका ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को चटाई धूल #INA
SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि महीश तीक्ष्णा ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया.
210 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. अविष्का फर्नांडो 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 28 रन बनाकर पथुम निसांका आउट हो गए. इसके बाद कामिंडु मेंडिस बिना खाता खोले ही चलते बने. फिर 13 रन बनाकर चरिथ असलांका पवेलियन लौट गए.सदीरा समरविक्रमा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. जेनिथ लियानाज भी 22 रन बनाकर आउट हुए. डुनिथ वेलालगे भी 18 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 81 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल हे ने 62 गेंद पर 40 रन बनाए. जबकि विल यंग ने 26 और ग्लेन फिलिप्स ने 15 रनों का योगदान दिया. वहीं श्रीलंका के लिए जेफरी वांडरसे और महीश तीक्ष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं असिथा फर्नांडो ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलांका को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 70 लाख में CSK के लिए 3 सीजन खेला, मेगा ऑक्शन में इस स्पिनर पर RCB और PBKS करेगी करोड़ों की बारिश
यह भी पढ़ें: Babar Azam: “कुछ शर्म बची है तो…”, लाइव मैच में बाबर आजम के सामने ही फैंस ने की उनकी बेइज्जती, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से भूचाल, ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जिताने वाला दिग्गज 24 घंटे में टीम से होगा बाहर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/sl-vs-nz-2nd-odi-highlight-sri-lanka-win-by-3-wickets-against-new-zealand-in-2nd-odi-kusal-mendis-maheesh-theekshan-7588393