Sports – सर्दियों का डबल मजा लेने के लिए पार्टनर के साथ यहां प्लान करें रोमांटिक ट्रिप #INA

Best Honeymoon Places in India in December: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों ने शादी के बाद हनीमून पर जाने के लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है. कपल्स की हनीमून पर जाने की अपनी-अपनी पसंद होती है. कोई ऐतिहासिक जगहों पर जाना चाहता है तो कोई प्राकृतिक जगहों के बीच अपना ये खास समय गुजारना चाहता है. किसी को एडवेंचरस जगहों पर जाना पसंद होता है तो शांत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान करता है. लेकिन अगर आप सर्दियों का मजा डबल लेना चाहते हैं तो कुछ ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं जो आपकी इस यात्रा को हमेशा के लिए यादगार बना देगा. तो चलिए आपको दिसंबर में हनीमून पर जाने वाली ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां लोग विंटर्स में घूमना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

डलहौजी

WhatsApp Image 2024-11-19 at 1.10.37 PM

ऊंचे-ऊंचे बर्फ से ढके हुए देवदार के पेड़ और चाय के बागानों की ताजी सुगंध हनीमून के लिए इसे बेस्ट जगह बनाती है. दिसंबर में भारत में सबसे पसंदीदा हनीमून स्थानों (Which place is best for honeymoon in December) में से एक डलहौजी भी है. डलहौजी घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी है. 

जम्‍मू और कश्‍मीर

WhatsApp Image 2024-11-19 at 1.10.42 PM

बर्फ में घूमने के लिए कश्मीर से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती है. अगर आप शादी के बाद किसी खूबसूरत जगह जाने का प्लान (Which honeymoon destination is best)बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी. यहां आप ढेरों एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मां बनने की क्या होती है आखिरी उम्र? इस उम्र की महिलाएं हो जाएं सतर्क Delhi AIIMS के शोध में खुलासा

कुर्ग

WhatsApp Image 2024-11-19 at 1.10.51 PM

अपनी खूबसूरती के लिए फेमस कुर्ग भी दिसंबर में हनीमूर पर जाने के लिए बेस्ट जगह है. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी है. अगर आपको कड़ाके की ठंड का मौसम जरा भी पसंद नहीं है, तो कूर्ग दिसंबर में भारत में सबसे सुखद हनीमून स्थलों में से एक है. 

मसूरी, उत्‍तराखंड

WhatsApp Image 2024-11-19 at 1.11.01 PM

क्‍वीन ऑफ हिल्‍स के नाम से मशहूर मसूरी दिसंबर में हनीमून के लिए बेस्ट (Which month is best for honeymoon)जगह रहेगी. यहां बर्फबारी का नजारा देखने लायक होता है.  बर्फ से ढकी सड़कें और पेड़ आपको दिवाना बना देंगे. यहां आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और लंढौर जैसे जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं. 

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

WhatsApp Image 2024-11-19 at 1.11.05 PM

आप भी ठंड के मौसम में एक ऐसी जगह की सैर करना चाहते हैं जो रोमांच से भरपूर हो तो दार्जिलिंग आपके लिए परफेक्ट जगह रहेगी. सर्दियों में यहां की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. हालांकि यहां स्नोफॉल अब बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है. 

जैसलमेर

WhatsApp Image 2024-11-19 at 1.11.10 PM

सर्दियों में घूमने के लिए आप जैसलमेर जा सकते हैं. जैसलमेर का किला, पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, सलाम सिंह की हवेली घूमने लायक जगह हैं. ये जगह कला और संस्कृति से घिरी हुई है. दिसंबर का महीना यह जगह घूमने के लिए बेस्ट जगह है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मर्द किस उम्र तक महिला को कर सकते हैं प्रेग्नेंट? बच्चा ठहरने के लिए ऐसे करें प्लानिंग


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/plan-a-romantic-trip-here-with-your-partner-to-enjoy-double-the-winter-know-best-honeymoon-places-in-india-in-december-7592027

Back to top button