Sports – चौंकाने वाला हादसा! कर्नाटक में पूर्व सैनिक की पत्नी के हाथ में फटा हेयर ड्रायर, काटने पड़े दोनों हाथ #INA

कर्नाटका के बागलकोट जिले के इल्कल इलाके में एक महिला के दोनों हाथ काटने पड़े, क्योंकि उन्हें हेयर ड्रायर के फटने से गंभीर चोट आई थी. घटना 16 नवंबर की है जब एक महिला राजेश्वरी ने अपनी पड़ोसी और दोस्त शशिकला का एक पार्सल कोरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव से लिया. शशिकला ने राजेश्वरी को कहा कि डिलीवरी एजेंट ने उन्हें कॉल किया लेकिन वो घर पर नहीं है. लिहाजा वो डिलीवरी एजेंट के पास जा    कर वहां से पार्सल ले. फिर 16 नवंबर को शशिकला ने कहा कि पार्सल को खोलकर  देख ले कि उसमें क्या है. बसवराजेश्वरी ने पार्सल खोला तो उसने हेयर ड्रायर था.

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

शशिकला ने उसे कहा कि वो चेक करे कि हेयर ड्रायर चल रहा है या नहीं. जैसे ही बसवराजेश्वरी ने हेयर ड्रायर को प्लग में लगाया और स्विच ऑन किया वहां जोर दार धमाका हुआ और राजेश्वरी के दोनों हाथों से खून बहने लगा. पड़ोसियों ने जब आवाज सुनी तो वो दौड़ते हुए उनके घर पहुंचे. राजेश्वरी को अस्पताल पहुंचाया. चोट इतनी गहरी थी कि राजेश्वरी के दोनों हाथ काटने पड़े. राजेश्वरी का पति पप्पना यारनल सेना में था और 2017 उनकी मौत जम्मू कश्मीर में शॉर्ट सर्किट की एक घटना में हुई थी.हालांकि अब शशिकला कह रही है कि उसने वो हेयर ड्रायर ऑर्डर नहीं किया था,लेकिन पुलिस का कहना है शायद वो इस हादसे से डर गई लिहाजा ऐसा कह रही है.

फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह पता चलेगी

हादसे के बाद राजेश्वरी के भाई सिद्दप्पा ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी चीजों को फोरेंसिक लैब भेजा है. प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि हादसे इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से हुआ है लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता चल पाएगा. हमें 16 तारीख को एनआर पाटिल अस्पताल से एमएलसी केस मिला. हमारे सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर तुरंत अस्पताल गए और उसकी शिकायत ली. घायल का नाम राजेश्वरी है. उसके भाई सिद्दप्पा ने हस्तलिखित शिकायत दी. शिकायत में उसने उल्लेख किया कि राजेश्वरी की दोस्त शशिकला ने उसे उसके लिए एक कूरियर लेने के लिए कहा था. उसने डीटीडीसी कार्यालय से कूरियर लिया और घर पर थी. 

दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए

16 तारीख को उसने यह देखने के लिए बॉक्स खोला कि अंदर क्या है और बॉक्स के अंदर मौजूद हेयर ड्रायर को देखने का फैसला किया. जैसे ही उसने इसे प्लग इन किया और स्विच ऑन किया, यह फट गया, जिससे उसके दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. वह अभी उसी का इलाज करवा रही है. हमने मामला दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू  कर दी. हमारी एसओसीओ टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और एक रिपोर्ट सौंपी.

प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि सामने वाले यूजर मैनुअल बॉक्स का ढक्कन है, जैसा कि उसने कहा था उनकी रिपोर्ट आने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे. हमारी टीम इसकी गहन जांच कर रही है. इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर और SOCO टीम ने सुझाव दिया है   कि विस्फोट इलेक्ट्रिकल था, लेकिन हम इसकी जांच करेंगे और इसे तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाएंगे.

कुरियर ऑफिस से ये पार्सल लेकर मैं आ गयी

हेयर ड्रायर के ब्लास्ट होने से मेरे हाथ जल गए इसीलिए NR पाटिल हॉस्पिटल में इलाज करवा रही हूं, ये हेयर ड्रायर कुरियर से आया था. मेरे लिए नहीं मेरी दोस्त शशिकला के लिए आया था उसके कहने पर कुरियर ऑफिस से ये पार्सल लेकर मैं आ गयी. अगले  दिन शाम को उसने व्हाट्सएप कर उसको खोलकर देखने को कहा, मैंने खोला उसमें हेयर ड्रायर था मैंने सोचा कि उसे चालू करके देखते हैं जैसे ही प्लग लगाने के बाद मैंने हेयर ड्रायर को ऑन किया एक ब्लास्ट हो गया और मेरे दोनों हाथ जल गए.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/hair-dryer-burst-in-the-hands-of-ex-serviceman-wife-in-karnataka-both-hands-had-to-be-amputated-7596377

Back to top button