Sports – School Winter Vacations: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय #INA

School Winter Vacations: सर्दियों की शुरुआत होते ही बच्चों को स्कूल के शीतकालीन अवकाश की याद आने लगती है. क्योंकि हर साल ठंड के दिनों में सरकार स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करती है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों में शीतलाकीन अवकाश का ऐलान कर दिया है. इस बार मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.

इस दौरान पांच दिनों तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी. वहीं अगर 6 जनवरी को रविवार होन की वजह से इस दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे. ऐसे में इस बार मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी. मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी स्कूलों शीतकालीन अवकाश किया जाता है, हालांकि अभी तक किसी भी राज्य ने इनकी घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें: EPFO: करोड़ों खाता धारकों की आई मौज, हर खाते में क्रेडिट होंगे 10000 रुपए, विभाग ने बनाई नई सूची

शीतकालीन अवकाश में मना सकेंगे नए साल का जश्न

मध्य प्रदेश में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चे और शिक्षक नए साल का जश्न भी मना सकेंगे. क्योंकि 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक छुट्टी होने की वजह से एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेनों पर पड़ रहा मौसम का असर, डेढ दर्जन गाड़ियां चल रहीं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्य में इन तारीख और दिनों को रहेगी सर्दियों की छुट्टी

तारीख                          दिन                         छुट्टी का कारण
31 दिसंबर 2024           रविवार                      शीतकालीन अवकाश
1 जनवरी 2025             सोमवार                     नए साल का दिन
2-4 जनवरी 2025          मंगलवार-गुरुवार         शीतकालीन अवकाश
6 जनवरी 20245           रविवार                      साप्ताहिक अवकाश

ये भी पढ़ें: Israel Air Strike: इजराइल ने लेबनान में फिर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, 29 लोगों की मौत

दोगुनी हो जाएंगी नए साल की खुशियां

बता दें कि ठंड का मौसम जब चरम पर होता है तो हर राज्य अपने हिसाब से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा करता है. इनमें कई बार मौसम के हिसाब से बढ़ोतरी भी करनी पड़ती है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार राज्य में 31 जनवरी 2024 से लेकर 6 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. जिससे बच्चे और शिक्षक नए साल का जश्न लंबी छुट्टियों के साथ मना सकेंगे. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/madhya-pradesh/school-winter-vacations-winter-vacations-announced-in-schools-in-this-state-schools-will-remain-closed-for-so-many-days-7606427

Back to top button