Tach – आधे दाम पर घर ला सकते हैं Google का पावरफुल फोन, फ्लिपकार्ट सेल की बंपर डील का हुआ खुलासा
गूगल Pixel 8 को 75,999 रुपये के बजाए सिर्फ 31,999 रुपये में घर लाया जा सकेगा.पिक्सल 8 में Google का नया Tensor G3 चिप दिया गया हैगूगल Pixel 8 में प्राइमेरी कैमरे में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2024 का इंतजार बस खत्म होने वाला है, और धीरे-धीरे सेल में मिलने वाली सभी डील का खुलासा हो रहा है. सेल में बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के फोन को भी काफी अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी बीच एक खास ऑफर भी रिवील हुआ है जिससे ग्राहकों की बड़ी बचत हो जाएगी. यहां हम बात कर रहे हैं फ्लैगशिप फोन गूगल पिक्सल 8 पर मिलने वाले ऑफर की, जिसका बैनर फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक फोन को सेल में 75,999 रुपये के बजाए सिर्फ 31,999 रुपये में घर लाया जा सकेगा.
हालांकि एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि लिस्ट की गई इस कीमत में बैंक ऑफर, कैशबैक और EMI ऑप्शन शामिल हैं. फोन की खरीदने के लिए ग्राहक 5,554 रुपये प्रति महीने की ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग
सोचिए अगर गूगल का फोन इतने सस्ते दाम पर मिल जाए तो ये डील किसी तोहफे से कम नहीं है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी फीचर्स. Google Pixel 8 में FHD+ रेज़ोलूशन वाला 6.2-इंच OLED पैनल, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. Pixel 8 में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जबकि Pixel 8 Pro में विक्टस 2 ग्लास की लेयर है. दोनों फोन IP68 रेटिंग मिलती है.
दमदार है कैमरा
गूगल Pixel 8 में एक नया और बेहतर प्राइमेरी कैमरा है, जो 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GN2 सेंसर से लैस है. गूगल Pixel 8 में प्राइमेरी कैमरे में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. पिक्सल 8 प्रो पर एक टेम्प्रेचर सेंसर है. इन दोनों फोन में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी
Pixel 8 सीरीज़ के दोनों फोन को पावर देने वाला Google का नया Tensor G3 चिप दिया गया है जो टाइटन M2 को-प्रोसेसर के साथ आता है. पावर के लिए पिक्सल 8 में 4575mAh की बैटरी है, जो कि 27W फास्ट चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैकअप देती है.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 07:14 IST
Source link