यूपी- ‘मैंने तो झूठ बोला था’… चेहरे पर पेशाब करने का लगाया था आरोप, अब अपनी बात से मुकरा दलित युवक – INA
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित युवक ने दूसरी बिरादरी के ऊपर मारपीट कर के पेशाब करने का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि पेशाब करने वाली बात झूठी है. दअरसल, बीते बुधवार को एक युवक एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी को स्वर्ण जाति के लोगों पर आरोप लगाते बताया कि मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से उसे रोका गया और फिर मारपीट कर हाथ भी तोड़ दिया गया.
इसके इलावा आरोप लगाते हुए बताया कि उन लोगों ने मारपीट करने के साथ-साथ उसके ऊपर पेशाब भी किया. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस ने वादी को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो वादी ने पेशाब करने वाली बात को खुद झूठा बता दिया.
क्या लगाया था आरोप?
तेजवीर नाम का युवक बीते बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचा. उसने बताया कि वह सिवालखास जानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तेजवीर ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वो राजमिस्त्री है. एक दिसंबर को गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर गया था. वहां से लौटते समय वो गढ़गंगा से जल लाया, जो कि कुराली गांव के मंदिर में चढाने जा रहा था, तभी रास्ते में दीपू उर्फ शिवा, निशांत, आकाश और कुछ अज्ञात युवक भी पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे.
तेजवीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि रुपए, मोबाइल भी लूट लिए गए. डंडे से पीटते हुए नाले में फेंक देया. इससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई और गंभीर चोट आई. किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने आरोपियों द्वारा अपने चेहरे पर पेशाब करने का भी आरोप लगाया.
पुलिस जांच में आया सच सामने
एसएसपी विपिन ताड़ा के आदेश के बाद जब जांच की गई तो पुलिस को पता चला कि सारे आरोप निराधार हैं. पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि उसने अपने साथ लूटपाट, पेशाब करने और आपत्तिजनक बाते कहने के जो आरोप लगाए थे, वो सब झूठे थे. उसने कहा कि उसने मीडिया के सामने ये सब झूठी बातें कही थीं. उसने बताया कि मेरा झगड़ा हो गया था. इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ था. उस झगड़े मुझे चोट लगी ओर मेरा हाथ टूट गया था. इसके बाद हम दोनों पक्षों का गांव वालों के बैठाकर समझौता करा दिया था.
एसपी देहात ने क्या कहा?
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास का यह प्रकरण संज्ञान में आया था. तेजवीर नाम के एक युवक ने अपने साथ मारपीट और पेशाब करने का आरोप लगाया था. एसपी देहात ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तेजवीर ने बताया कि उसके द्वारा यह सब आरोप बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए थे. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
Source link