यूपी – Sambhal Violence Update: 50 बवाली और चिह्नित… अब तक 300 की हो चुकी पहचान, 250 के पोस्टर पुलिस कर चुकी जारी – INA





.




Sambhal Violence: 50 more rowdies identified, 300 have identified so far, police has released posters of 250

1 of 10

शहर को बवाल से सुलगाने वाले बवालियों की पहचान में पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। शनिवार को पुलिस ने 50 और बवाली चिह्नित किए हैं। अब 300 बवालियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस 250 बवालियों के पोस्टर पहले ही जारी कर चुकी है। जल्द ही जारी किए गए पोस्टर चौराहों और तिराहों पर चस्पा किया जाएगा।

Sambhal Violence: 50 more rowdies identified, 300 have identified so far, police has released posters of 250

2 of 10

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वीडियो और फोटो के माध्यम से लगातार बवालियों की पहचान की जा रही है। बताया कि शनिवार को 50 और बवालियों को चिह्नित किया गया है। इनके भी पोस्टर जारी किए जाएंगे। बताया कि 250 बवालियों की पहले ही पहचान हो चुकी है। जिससे अब चिह्नित किए गए बवालियों की संख्या 300 हो गई है।
Sambhal Violence: 50 more rowdies identified, 300 have identified so far, police has released posters of 250

3 of 10

चिह्नित किए गए सभी बवालियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मालूम हो 24 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे जामा मस्जिद पर बवाल किया था। इसमें पांच आम नागरिकाें की जान गई और 19 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। यह बवाल नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में भी हुआ था।
Sambhal Violence: 50 more rowdies identified, 300 have identified so far, police has released posters of 250

4 of 10

बवाल में शामिल पुलिस ने तीन महिला समेत 27 उपद्रवी गिरफ्तार किए थे। जिनकी निशानदेही पर मोबाइल, तमंचे, पुलिस से लूटा गया सामान भी बरामद किया था। एसपी ने कहा कि हमें आम लोगों का सहयोग मिल रहा है। हम सभी उपद्रवियों की जल्द ही पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लेंगे। कहा कि बवाल में शामिल अन्य आरोपियों को भी चिह्नित करने के लिए पुलिस टीमें लगातार जुटी हुईं हैं।
Sambhal Violence: 50 more rowdies identified, 300 have identified so far, police has released posters of 250

5 of 10

संभल बवाल से संबंधित तीन वीडियो सामने आए हैं। जिसकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इन वीडियो शामिल लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। -आंजनेय कुमार सिंह, कमिश्नर, मुरादाबाद मंडल


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News