देश – जब पर्दे पर साड़ी पहने दिखें ये सितारे, लुक देखकर भौचक्के रह गए लोग #INA

साउथ इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में वह साड़ी पहने हुए दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. सिनेमा की दुनिया के कई सितारे साड़ी पहन चुके हैं और लोगों का ध्यान खींचा है, अल्लू अर्जुन से पहले साउथ और बॉलीवुड के कई स्टार्स बड़े पर्दे पर साड़ी पहन चुके हैं और उनके साड़ी वाले लुक को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है . आइए आपको बताते हैं कि किन सितारों ने अपनी फिल्म में साड़ी पहनी है.
अल्लू अर्जुन
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के टीजर में उनका साड़ी वाला लुक काफी चर्चा में था. टीजर में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए एक दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन के साड़ी वाले लुक ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.
गोविंदा
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ डांस मूव्स से भी लोगों का खूब दिल जीता. इसके अलावा एक्टर साड़ी पहनकर भी एक बार पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं. उन्हें फिल्म ‘आंटी नंबर 1’ में फीमेल लुक में देखा गया था.
अक्षय कुमार
फिल्म ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार ने वास्तविक जीवन में जेंडर बेंडिंग करते हुए एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था. उन्होंने विविध अंदाज में साड़ी पहनी और इस किरदार में अपनी कला का प्रदर्शन किया था.
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के पार्ट वन और टू दोनों में साड़ी पहनी थी. एक्टर का किरदार लोगों ने खूब पसंद भी किया था.
कमल हासन
बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार कमल हासन फिल्म ‘चाची 420’ में साड़ी पहने हुए नजर आए थे. फिल्म को फैंस ने काफी प्यार दिया था. फिल्म ने 11.42 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. उन्होंने फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के गाने ‘मेरे अंगने में’ में फीमेल लुक कैरी किया था. ये गाना आज भी फैंस का फेवरेट है.
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म ‘हड्डी’ में एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म से एक्टर का साड़ी लुक काफी चर्चा में आया था.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में दिखेगा सितारों का जलवा, अमिताभ बच्चन समेत ये सितारे करेंगे शिरकत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.