देश – घर बैठे महिलाओं को हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये, अभी जानें क्या है बीमा सखी योजना #INA
Bima Sakhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार देश के नागिरकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग तबकों के लोगों के लिए मोदी सरकार ने अलग-अलग योजाएं चलाई है. महिला सशक्तिकरण को भी मोदी सरकार काफी बढ़ावा दे रही है. सरकार महिलाओं के लिए हित के लिए भी कई सारी योजनाएं चलाता है.
हाल ही में महिलओं के लिए सरकार की ओर से एक नई योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है. योजना का नाम- बीमा सखी योजना है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. आइये आपको बताते हैं इस योजना के बारे में सब कुछ
Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी योजना क्या है?
स्कीम का नाम है- बीमा सखी योजना. योजना में महिलाओं को बीमा से जुड़े कामों के लिए सक्षम बनाया जाएगा. इस योजना के जरिए महिलाओं को एलआईसी का एजेंट बनाया जाएगा. योजना में जुड़ने के बाद महिलाएं लोगों का बीमा कर सकती हैं. सरकार की स्कीम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को खासा लाभ होगा. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए नौकरी और रोजगार के मौके सामान्य तौर पर काफी कम होते हैं. योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- विधवा महिलाओं को हर महीने पैसे दे रही है सरकार, जानें कैसे उठाना है योजना का फायदा
Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को मिलेंगे इतने रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से इस योजना का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत महिलाओं को सात हजार से 21 हजार रुपये तक हर माह महिलाओं को दिए जाएंगे. पहले साल महिलाओं को हर साल सात हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद दूसरे साल में हर माह छह हजार रुपये कर दिए जाएंगे. तीसरे साल में पांच हजार हर माह दिए जाएंगे. सरकार इसके अलावा महिलाओं को 21 हजार रुपये देगी, जो महिलाएं अपना टार्गेट पूरा करेंगी उन्हें कमिशन भी दिया जाएगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- विधवा महिलाओं को हर महीने पैसे दे रही है सरकार, जानें कैसे उठाना है योजना का फायदा
योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. बाद में 50 हजार और महिलाओं को योजना में लाभ दिया जाएगा. योजना से जुड़ने के लिए महिला की उम्र 18 से लेकर 50 साल होना चाहिए. वहीं, महिला 10वीं कक्षा तक पढ़ी होनी चाहिए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.