World News: पाकिस्तान में जितने आतंकी उतने दुनिया में नहीं… बहरीन में गुलाम नबी आजाद ने बोला PAK पर हमला – INA NEWS

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपना रुख साफ कर दिया है. यही कारण है कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पाकिस्तान को जवाब दिया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है, जो दुनियाभर 33 देशें में जाकर पाकिस्तान के असली चेहरे का खुलासा कर रहे हैं. बहरीन पहुंचे दल का नेतृत्व बैजयंत पांडा कर रहे हैं. इस दल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद और विकास कभी एक साथ नहीं चल सकते हैं.
गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम भारत में अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन हम यहां एक भारतीय के रूप में आए हैं. धर्म के आधार पर पाकिस्तान का गठन किया गया था. हालांकि, पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) और पश्चिमी पाकिस्तान एकजुट नहीं रह सके. भारत में सभी धर्मों के लोग एकजुट रहते हैं. हम शांति और सद्भाव से रहते हैं. अगर हम देखें, तो शायद पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादियों की संख्या पूरी दुनिया में रहने वाले आतंकवादियों की संख्या से अधिक है.
#WATCH | Manama, Bahrain | Former J&K CM and Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, “…I am happy to see that it (Bahrain) looks like mini India. The people from every religion live here. There are no restrictions…Regarding our political intention, pic.twitter.com/G54o2knORn
— ANI (@ANI) May 25, 2025
आतंकवाद और विकास नहीं हो सकता एक साथ- आजाद
गुलाब नबी आजाद ने कहा कि हमारा संदेश यह था कि आतंकवाद और विकास एक साथ नहीं हो सकते हैं. (पूर्व प्रधानमंत्री) नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक, हमारे सभी प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमेशा हम पर कई आतंकवादी हमले किए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हमारे नेतृत्व से बात करते हैं, लेकिन वे उन समझौतों का उल्लंघन करते हैं. वे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर बनाते हैं और उन्हें दूसरे देशों में भेजते हैं. वे हमेशा नकारात्मक चीजें करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन अब भारत सरकार इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी.
मिनी इंडिया की तरह बहरीन-गुलाम नबी
पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि यह (बहरीन) मिनी इंडिया की तरह दिखता है. यहां हर धर्म के लोग रहते हैं. कोई प्रतिबंध नहीं है. हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एकजुट रहते हैं. हम शांति और सद्भाव से रहते हैं.
पाकिस्तान में जितने आतंकी उतने दुनिया में नहीं… बहरीन में गुलाम नबी आजाद ने बोला PAK पर हमला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,