विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका #INA

(रिपोर्ट- सुशील पांडेय)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है. सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कोड़ा की ओर से दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है. सर्वोच्च अदालत द्वारा याचिका खारिज होने के बाद वे कोड़ा अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 

यह खबर भी पढ़ें- UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश

अदालत ने सुनाई तीन साल की जेल

दरअसल, निचली अदालत ने पूर्व सीएम कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव सहित उनके कई सहयोगियों को कोयला घोटाले का दोषी पाया था. इस वजह से निचली अदालत ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी थी. याचिका खारिज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि याचिकाकर्ता केवल चुनाव लड़ने के उद्देश्य से फैसले पर रोक लगाना चाहते हैं, जो कतई भी उचित नहीं है. अदालत ने कोड़ा को दोषी प्रतीत होना माना था. निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने के लिए उनके पास कोई ठोस वजह भी नहीं थी.  

जानिए क्या कहता है जनप्रतिनिधित्व अधिनियम

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने और कम से कम दो साल की जेल की सजा पाने वाले व्यक्ति को तुरंत विधानपरिष्ठ, विधानसभा या फिर संसद से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. अहम बात है कि जेल से रिहा होने के बाद भी व्यक्ति छह साल तक अयोग्य ही रहता है.

यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Masjid: मस्जिद विवाद के चलते उत्तरकाशी में लाठीचार्ज और पथराव, पूरे इलाके में फैल गया तनाव


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science