खबर शहर , प्यार में ऐसा धोखा: मौत से पहले बताना चाहता था मरने की वजह… इसलिए बनाने लगा वीडियो, प्रेमी को पुलिस ने बचाया – INA

आगरा में एक प्रेमी उस वक्त अवसाद में पहुंच गया, जब प्रेमिका से उसे प्यार में धोखा मिला। वो इस कदर आहत हुआ कि अपनी जान देने के लिए आतुर हो गया। मौत से पहले वो बताना चाहता था कि आखिर उसके मरने की वजह क्या है। इसलिए वो इंस्टाग्राम पर लाइव आया। लाइव वीडियो डालकर विषाक्त पी लिया। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई।
ये भी पढ़ें –
दर्दनाक: एटा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत, पीछे से आ रही रोडवेज बस ने रौंदा; तीन की मौत