Amazon Great Indian Festival Sale 2024: रातों-रात घट गई Venus Water Heater की कीमत, 38% डिस्काउंट पर भी खूब खरीद रहे लोग #INA

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: ठंड का मौसम अब आने वाला है और इसी को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने वाटर हीटर की कीमत काफी कम कर दी है. सेल में टॉप ब्रांड के वाटर हीटर आधे से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. ये हाई परफॉर्मेंस वाले हीटर हैं, जिनमें इंस्टेंट हीटिंग मिलेगी. अगर आप सस्ते दाम में अच्छा वाटर हीटर लेना चाहते हैं, तो वीनस ब्रांड का गीजर ले सकते हैं. ये बजट फ्रेंडली वाटर हीटर हैं, जिन्हें हर कोई अफॉर्ड कर सकता है. हालांकि Amazon Top Deals में ये वाटर हीटर अब और भी सस्ते हो गए हैं. इन्हें आराम से कोई भी ऑर्डर कर सकता है. सेल में ये वाटर हीटर आपको तुरंत डिलीवर हो जाएंगे.

तो इंतजार मत करिए और आज ही अपने फैमिली साइज के हिसाब से ऑर्डर करिए वीनस का बेस्ट क्वालिटी वाला वाटर हीटर. जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 27 सितंबर से लाइव है और यह अब कुछ दिनों में क्लोज भी होने वाली है. इससे पहले कि यह सेल खत्म हो जाए और आप सस्ते दाम में वाटर हीटर लेने से चूक जाएं, जल्दी इसे इन्हें ऑर्डर कर डालें. Amazon Sale Offers में ये वाटर हीटर 38% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. सेल में अगर ये वाटर हीटर आपको बजट से बाहर मालूम पड़ते हैं, तो आप इन्हें EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. किश्त पर ये वाटर हीटर आपको बहुत सस्ते पड़ेंगे. 

गैस स्टोव एरिया को ये Best Chimney For Indian Kitchen करेंगे फुली कवर

सस्ते में लेना है गीजर तो Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से तुरंत ऑर्डर करें वीनस वाटर हीटर

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का एक और फायदा यह है कि ये महंगे सामानों पर 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है. अगर आप सेल में ICICI बैंक कार्ड से इन वाटर हीटर की खरीदारी करते हैं, तो आपको अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इसके अलावा, इस सेल में 4% का कैशबैक ऑफर भी है. दिवाली से पहले घर के ढेर सारे सामानों की खरीदारी करने के लिए यह सेल ऑफर अच्छा मौका है. इसमें आप हजारों रुपये की बचत पर ढेर सारे सामानों को ऑर्डर कर सकते हैं. 

1. Venus MegaPlus 10EV 10-Litre Storage Water Heater

यह वीनस का 10 लीटर कैपेसिटी का वाटर हीटर है, जो लार्ज साइज फैमिली के लिए परफेक्ट है. इसकी पावर कैपेसिटी 2000 वॉट की है. इसमें 8 बार प्रेशर से पानी लोड होता है. हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले भी इस वाटर हीटर को ले सकते हैं. इसमें आपको 4 स्टार की एनर्जी रेटिंग मिल रही है, जो कम बिजली की खपत करती है. पोर्सिलेन इनेमल ग्लासलाइन्ड टैंक इस वाटर हीटर को सेफ और मजबूत बॉडी देता है. Amazon Sale 2024 में इस वाटर हीटर को आप 37% के डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 

Venus MegaPlus 10EV 10-Litre Storage Water Heater

यहां देखें 

इसका ओरिजनल प्राइस 9,215 रुपये है. सेल में यह वाटर हीटर मात्र 5,792 रुपये में मिल रहा है. ईजी इंस्टॉलेशन के लिए आप कंपनी सर्विस से संपर्क कर सकते हैं. इसकी हीटिंग एलिमेंट इनकोलॉय 800 वॉट की है. आउटर बॉडी रस्टप्रूफ है, जिसमें कभी भी जंग नहीं लगता. Venus MegaPlus 10EV 10-Litre Storage Water Heater Price: Rs 5,792

2. VENUS Audra 10AV 10-Litre Water Heater

आइवरी कलर का यह वाटर हीटर 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला है और इसे यूज करने से आपके बिजली का बिल बहुत कम आएगा. इसके इनर टैंक पर कंपनी पूरे 7 साल की गारण्टी दे रही है. यानी कि इस गीजर की क्वालिटी पर आप भरोसा कर सकते हैं. पोर्सिलेन इनेमल ग्लासलाइन्ड मटेरियल से बना इसका टैंक बहुत मजबूत है और यूजर्स के लिए सेफ है. Amazon Sale Offers में 10 लीटर कैपेसिटी के इस वाटर हीटर को आप 33% की छूट पर ले सकते हैं.

VENUS Audra 10AV 10-Litre Water Heater

यहां देखें  

सेल में इसकी खरीदारी करने से आपके 9,310 रुपये बचेंगे. यह वाटर हीटर 2000 वॉट के पावर कैपेसिटी से चलता है. पावर ऑन के लिए इसमें रेड लाइट कलर का इंडिकेटर दिया गया है. हीटिंग लाइट ग्रीन कलर की है.  VENUS Audra 10AV 10-Litre Water Heater Price: Rs 6,276

3. Venus MegaPlus 10EV 10-Litre Storage Water Heater 

कॉम्पैक्ट डिजाइन का वाटर हीटर चाहिए, तो आप व्हाइट कलर के इस हीटर को ले सकते हैं, जो स्लिम फिट डिजाइन में आता है. इस वीनस मेगा प्लस 10 लीटर कैपेसिटी वाटर हीटर में आपको इंस्टेंट हीट मिलेगी. इसकी पावर कैपेसिटी 2000 वॉट की है. Amazon Sale 2024 में 9,215 रुपये का यह वाटर 37%  के डिस्काउंट पर मिल रहा है. पैसे कम पड़े, तो आप इसे 281 रुपये की EMI पर भी ले सकते हैं. 

Venus MegaPlus 10EV 10-Litre Storage Water Heater 

यहां देखें 

इसकी एनर्जी रेटिंग 4 स्टार की है. यह वाटर हीटर कम बिजली की खपत करेगा. पूरे भारत में इसके फ्री इंस्टॉलेशन की सर्विस है. कंपनी इस वाटर हीटर के टैंक पर पूरे 5 साल की वारण्टी दे रही है. इस वाटर हीटर में 8 बार प्रेशर से पानी लोड होता है, जिससे आप इसे हाई राइज बिल्डिंग फ्लैट्स में भी सेटअप कर सकते हैं. Venus MegaPlus 10EV 10-Litre Storage Water Heater Price: Rs 5,792

यह भी पढ़ें: पल भर में ये Top 5 Best Water Purifier In India करेंगे गंदे पानी को शुद्ध

4. VENUS Rio 010Rv 10-Litre Storage Water Heater

यह 10 लीटर कैपेसिटी वाला वॉल माउंटेबल वाटर हीटर है, जिसमें आपको 2000 वॉट की पावर कैपेसिटी मिलेगी. हाई वोल्टेज पर भी इस वाटर हीटर को आप सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे. यह शॉकप्रूफ वाला वाटर हीटर है, जिसे यूज करने पर आपको करंट नहीं लगेगा. साथ ही इसकी बॉडी रस्टप्रूफ है, जिससे इसमें कभी भी जंग नहीं लगेगा. Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में 8,200 रुपये के इस गीजर को आप मात्र 5,121 रुपये में ले सकते हैं. 

VENUS Rio 010Rv 10-Litre Storage Water Heater

यहां देखें 

यह वाटर हीटर सेल में 38% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसकी एनर्जी रेटिंग 4 स्टार की है. 8 बार प्रेशर की रेंज में इसमें पानी लोड होता है. हाई क्वालिटी कॉपर हीटिंग एलिमेंट इस वाटर हीटर को लॉन्ग लाइफ और परफॉर्मेंस देते हैं. इंजीनियर्ड प्लास्टिक से बना यह वाटर हीटर लंबे समय तक यूज करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. VENUS Rio 010Rv 10-Litre Storage Water Heater Price: Rs 5,121

5. Venus Splash Copper Water Heater

वीनस का आइवरी कलर का यह वाटर हीटर यूनिक डिजाइन का है और इसे इंस्टॉल करना बेहद आसान है. इस वाटर हीटर को आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें आपको 10 लीटर की कैपेसिटी मिलेगी. 4 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ इस गीजर को आप कम बिजली खपत में चला सकते हैं. कंपनी इस वाटर हीटर पर 10 साल की गारण्टी दे रही है. Amazon Sale Offers में इस वाटर हीटर पर 18% की छूट है.

Venus Splash Copper Water Heater

यहां देखें 

सेल में इसकी खरीदारी करने से आपके 2,825 रुपये बचेंगे. यह 10 लीटर कैपेसिटी का वाटर हीटर है, जिसकी वॉट कैपेसिटी 2000 वॉट की है. इस वाटर हीटर पर 2 साल की वारण्टी है. ABS प्लास्टिक बॉडी मटेरियल से बना यह वाटर हीटर सभी के लिए सेफ है और इसे इस्तेमाल करने में आपको परेशानी नहीं होगी. Venus Splash Copper Water Heater Price: Rs 12,705

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स को यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science