देश – उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब, मैं आंसू छिपाता रहा; खुली बगावत के बाद चंपाई के निशाने पर कौन? – #INA
चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है। इस पोस्ट में चंपाई सोरेन ने बगावती रुख अपनाते हुए लगभग पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अभी वो किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं शामिल हुए हैं। तीन दिन से चल रही अटकलों के बीच चंपाई का दर्द छलक कर बाहर आ गया। चंपाई ने इस पोस्ट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब है। इस दौरान उन्होंने अपना अपमान करने का आरोप भी लगाया है।
रविवार रात पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बड़ा और भावुक पोस्ट लिखा। इसके एक हिस्से में उन्होंने लिखा,”पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था। मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता। इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया।”
चंपाई सोरेन की बगावत के बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो भाजपा में जाने वाले हैं। इस दौारन उनके दिल्ली दौरे ने इस आग को और हवा दे दी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अभी वो किसी पार्टी में नहीं शामिल हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी में अपमानजनक व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है।
सोरेन गए जेल और CM बन गया था ‘कोल्हान टाइगर’
बीते कुछ महीनों से देखने को मिला है कि झारखंड की राजनीति में थोड़े अंतराल के बाद कोई नया तूफान आ ही जाता है। बीते महीनों कथित जमीन घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के दौरान भी यही देखने को मिला था। तब हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपाई को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपाई को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी और उसके कुछ दिन बाद ही चंपाई ने बगावत कर दी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.