कॉपी में लिखी थीं आयातें… उदयपुर चचेरी बहनों के सुसाइड मामले में चौंका देने वाला खुलासा, आरोपी शोएब गिरफ्तार #INA
Udaipur Suicide Case: राजस्थान के उदयपुर में चचेरी बहनों के सुसाइड मामले का खुलासा हो गया है. इस वारदात का सच जानकर लोगों के भी होश उड़ गए. इस पूरे घटनाक्रम का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के हापुड़ से निकलकर सामने आया है. पुलिस ने यहां से एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शहवाज के रूप में हुई है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने दोनों बहनों से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. इसके बाद धीरे-धीरे उसने लड़कियों का ब्रेनवॉश करना शुरू किया और उन्हें ब्लैकमेल करने लगा. शहवाज ने करीब 12 हजार रुपए दोनों से ऐंठ लिए. आरोपी लड़कियों पर बार-बार बात करने का दबाव डालता था और मिलने की बात करता था, जिससे दोनों परेशान होने लगी थीं.
नाबालिग चचेरी बहनों ने खाया जहर
मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की शुरुआत 10 नवंबर को हुई, जब गहलोतों का गुड़ा गांव में रहने वाली 16 और 17 साल की दो चचेरी बहनें घर से लापता हो गईं. अगले दिन उनके शव घर से 500 मीटर दूर खेत में मिले. जांच में सामने आया कि दोनों ने जहर खाकर मौत को गले लगाया था.
कॉपी में लिखी थीं आयतें
लड़कियों के स्कूल बैग में मिली कॉपी ने मामले को और गहराई दी. इसमें कुरान की आयतें, कलमा और उर्दू के वाक्य लिखे हुए थे. पुलिस ने पाया कि सोशल मीडिया पर लड़कियों ने अपने नाम भी बदलकर मुस्कान और अनीसा रख लिए थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र ने लगाई खुद को आग, गंभीर हालत में SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती
शोएब पर ब्रेनवॉश का शक
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कॉल डिटेल्स की जांच की तो पता चला कि लड़कियों और आरोपी के बीच करीब 3,000 बार बातचीत हुई थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.