Salman Khan: इस गाने की शूटिंग के दौरान सलमान खान रोने क्यों लगे थे? – India Samachar
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. सलमान खान को असली पहचान इसी फिल्म के बाद मिली थी. ‘मैंने प्यार किया’ अपने साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म थी. इसको कल्ट मूवी का दर्जा मिला हुआ है. सलमान खान ने इस मूवी में प्रेम नाम के लड़के का रोल किया था, जिसके बाद से इस नाम का क्रेज लोगों में बहुत बढ़ गया था. फिल्म को लेकर लोगों के प्यार को देखते हुए 23 अगस्त को सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को 35 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कबूतर जा-जा गाने की शूटिंग के दौरान सलमान रो पड़े थे. चलिए हम आपको इसकी वजह बताते हैं.
हेलो! इंडो-अरेबिया के साथ एक इंटरव्यू में, सलमान ने एक बार बताया था कि फिल्म के गाने कबूतर जा जा की शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा, “मैं लगभग 18 साल का था. मैंने हमेशा ऐसे रोल के लिए अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को बतौर एक्टर सोचा है. गाने की शूटिंग के दौरान मुझे एकदम से ये एहसास हुआ कि यह रोल मेरे लिए है. इस वजह से मेरी आंख में आंसू आ गए थे.” उन्होंने कहा, “मैं खुद को कभी भी बड़ी फिल्मों में काम करते हुए नहीं देख सकता था. ऐसे में ये पहली बार था जब मुझे वाकई लगा कि ‘हां, मैं यह कर सकता हूं’ .”
सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर किया काम
सलमान खान को कई ऑडिशन के बाद राजश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ के लिए चुना था. हालांकि सलमान की सबसे पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी, लेकिन वह इसमें सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर थे. सलमान और भाग्यश्री दोनों ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद सलमान ने कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई. वहीं भाग्यश्री ने परिवार की वजह से फिल्मों से ब्रेक ले लिया.
रिलीज से पहले ही कहा कि फिल्म होगी हिट
इस फिल्म में जीवन का रोल करने वाले मोहनीश बहल ने एचटी सिटी से बातचीत में बताया था कि वो ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के रिलीज होने के पहले से सलमान के परिवार वालों से बहुत क्लोज थे. मोहनीश ने बताया, “सलमान के पापा यानी सलीम अंकल पहले व्यक्ति थे जिन्हें इस फिल्म पर विश्वास किया और उन्होंने रिलीज से पहले ही कहा कि यह फिल्म जरूर हिट होगी.” मोहनीश ने ‘मैंने प्यार किया’ में विलेन का रोल किया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. फिल्म में प्रेम और सुमन को एक-दूसरे से प्यार है, लेकिन वो पारिवारिक मतभेदों के कारण दूर हो जाते हैं. हालांकि सुमन के पिता प्रेम को एक आखिरी मौका देते हैं, जिसमें उसे खुद को सुमन के लायक साबित करना होता है.
तमिल और तेलुगु डब वर्जन में भी किया गया रिलीज
ये फिल्म जिस दौर में रिलीज हुई थी उस वक्त लोग एक्शन फिल्मों को देखना पसंद करते थे. ऐसे में बॉलीवुड में रोमांटिक जॉनर को लाने में फिल्म ने बहुत अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु डब वर्जन में भी रिलीज किया गया था, जिसमें इसने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था.
Source link