देश- 30 अगस्त को PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा, 76,000 करोड़ रुपये की बंदरगाह परियोजना की रखेंगे आधारशिला – Hindi News | Pm narendra modi to visit maharashtra on 30th august vadhvan port project palghar address global fintech fest in mumbai- #NA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे FILE

PM Modi Maharashtra Visit Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी महाराष्ट्र दौरा 30 अगस्त को होने वाला है. इस दौरान पीएम मोदी मुंबई और पालघर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री पालघर में करीब 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वो मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे वह पालघर के सिडको ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पालघर जिले के दहानू शहर के पास स्थित वधावन बंदरगाह भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक होगा.

बंदरगाह को 2039 तक पूरा होने की उम्मीद

वधावन बंदरगाह अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे पारगमन समय और लागत कम होगी. इस बंदरगाह में अत्याधुनिक तकनीक और बुनियादी ढांचे से लैस गहरे बर्थ, कुशल कार्गो हैंडलिंग सुविधाएं और आधुनिक प्रबंधन प्रणाली होगी. यह बंदरगाह भारत की समुद्री कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करेगा.

इस बंदरगाह का निर्माण वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. यह जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB) द्वारा गठित एक संस्था है, जिनकी हिस्सेदारी 74% और 26% है. इस बंदरगाह का पहला चरण 2029 तक पूरा हो जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम चरण 2039 तक पूरा होने की उम्मीद है.

मछली पकड़ने वाले जहाजों पर लगेंगे ट्रांसपोंडर

इसके साथ ही प्रधानमंत्री लगभग 1,560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसका उद्देश्य देश भर में इस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और उत्पादकता को बढ़ावा देना है. इन पहलों से मत्स्य पालन क्षेत्र में पांच लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

साथ ही वह करीब 360 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल रोल आउट ऑफ वेसल कम्युनिकेशन एंड सपोर्ट सिस्टम का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मशीनीकृत और मोटर चालित मछली पकड़ने वाले जहाजों पर 1 लाख ट्रांसपोंडर लगाए जाएंगे.

मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच समेत देश के शीर्ष नियामक भी प्रतिनिधित्व करेंगे. जीएफएफ एक वार्षिक फिनटेक सम्मेलन है.

ये भी पढ़ें- RIL AGM: मुकेश अंबानी ने बता दिया अपना ड्रीम, कुछ सालों में यहां होगी रिलायंस

इस साल मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 28 से 30 अगस्त के बीच आयोजित किया जा रहा है. इसमें 350 से अधिक सत्रों में 800 से अधिक वक्ता और 80,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. जीईएफ का आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button