ENG v SL: जो रूट ने शतक जड़ रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज, रोहित शर्मा को भी पछाड़ा #INA

Joe Root Century: इंग्लैड और श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने शानदार शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. इन्होंने इस दौरान और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में जो रूट ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी. अब उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया है.

जो रूट (Joe Root) ने 162 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह रूट का 33वां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है. कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक जड़े थे. जबकि रूट ने महज 145वें टेस्ट में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • 33 – एलिस्टर कुक
  • 33 – जो रूट
  • 23 – केविन पीटरसन
  • 22 – वैली हैमंड
  • 22 – कॉलिन काउड्रे
  • 22 – ज्योफ्री बॉयकॉट
  • 22 – इयान बेल

टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • 119 – सचिन तेंदुलकर
  • 103 – जैक कैलिस
  • 103 – रिकी पोंटिंग
  • 99 – राहुल द्रविड़
  • 97* –  जो रूट
  • 96  – शिवनारायण चंद्रपॉल

जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले एक्टिव खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया है. एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामलें में विराट कोहली अब टॉप-4 से बाहर हो गए हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (एक्टिव बल्लेबाज)

  • जो रूट – 33
  • केन विलियमसन – 32
  • स्टीव स्मिथ – 32
  • विराट कोहली – 29

इसके अलावा जो रूट ने लॉर्ड्स में शतक बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 49वां शतक जड़ा. जबकि रोहित शर्मा के नाम अभी 48 शतक हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 80 शतक के साथ टॉप पर हैं. अब रूट अब विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज बन गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (एक्टिव खिलाड़ी)

  • 80 – विराट कोहली
  • 49 – जो रूट*
  • 48 – रोहित शर्मा
  • 45 – केन विलियमसन
  • 44 – स्टीव स्मिथ

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (2021 से)

  • 16 – जो रूट
  • 9 – केन विलियमसन
  • 6 – स्टीव स्मिथ
  • 2 – विराट कोहली

लॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक

  • 6 – ग्राहम गूच
  • 6 – माइकल वॉन
  • 6 – जो रूट
  • 5 – एंड्रयू स्ट्रॉस
  • 5 – केविन पीटरसन

यह भी पढ़ें:  ‘पहले दिन दोनों ने बात तक नहीं की’, जानें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली और द्रविड़ ने कैसे खत्म किया रोहित-हार्दिक की लड़ाई



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button