देश- महाराष्ट्र: डॉक्टर का कॉलर पकड़कर घसीटा, पीट-पीटकर तोड़ दिए पैर-नाक; मारपीट का Video – Hindi News | Jalgaon bullies beat up a doctor badly and broke bones of his nose and eyes stwam- #NA
डॉक्टर को बेरहमी से पीटा
महाराष्ट्र के जलगांव में एक डॉक्टर को 7-8 लोगों ने मिलकर पीट दिया. डॉक्टर की इतनी बुरी तरह पिटाई कर दी कि वो मौके पर लहुलूहान हालत में मिला. दरअसल, दबंगई करने वाले युवकों ने जब डॉक्टर को गाली देना शुरू किया तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन दबंगों को ये बाद पसंद नहीं आई और उन्होंने डॉक्टर को बेरहमी से पीट दिया. डॉक्टर की नाक की हड्डियां टूट गई हैं. डॉक्टर को तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी हालत खराब नहीं हो गई. डॉक्टर के नाक और मुंह से काफी खून बहने लगा.
घायल होने के बाद डॉक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर को पीटा जा रहा है. इस घटना को लेकर डॉक्टर की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. दबंगों की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह-जगह छापा मार रही है.
जळगावच्या अयोध्या नगरमध्ये एका 45 वर्षीय डॉक्टरला आठ ते दहा जणांचा टोळक्याकडून बेदम मारहाणीचा सीसीटीव्ही फुटेज व्हिडिओ समोर #viral #jalgaon pic.twitter.com/iLFTJuAinp
— Harish Malusare (@harish_malusare) August 29, 2024
सेंटर के सामने खड़े होकर गालियां देने लगे
डॉक्टर के सेंटर के सामने 8-10 दबंग आए और उन्होंने वहां खड़े होकर तेज-तेज से गालियां देनी शुरू कर दी. डॉक्टर अंदर से बाहर आए और उन्होंने ऐसा करने पर मना किया तो दबंग भड़क गए और डॉक्टर से पहले बहसबाजी शुरू कर दी. डॉक्टर ने फिर भी विरोध किया और उनसबको वहां से जाने को कहा, लेकिन दबंग नहीं माने और डॉक्टर को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. एक ने डॉक्टर का कॉलर पकड़ा और दूसरे ने उन्हें जमीन पर लिटा दिया और लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया. मौके पर एक-दो लोगों ने भी डॉक्टर को बचाना शुरू किया, लेकिन दबंगों की संख्या ज्यादा होने के कारण डॉक्टर की ज्यादा पिटाई हो गई. इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link