अगर आपके घरों में भी दरवाजे-खिड़की में लग गई है जंग, तो ऐसे पाएं छुटकारा #INA

Remove rust stains: घर में कितना ही साफ-सफाई क्यों न रख लो, कोई न कोई कोना छूट ही जाता है. ऐसे में सबसे मेहनत लगता है अगर किसी दरवाजे या खिड़की में जंग लग जाए. क्योंकि ये जंग ऐसे होते हैं, जिन्हें आसानी से छुड़ाना काफी मुश्किल होता है और अगर इन्हें कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया जाए, फिर तो इन्हें छुड़ाने में हालत खराब हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप इन मुश्किल जंग से बड़े ही आसानी से मिनटों में छुटकारा पाया जाता है.

ऐसे पाएं मुश्किल जंगों से छुटकारा 

घरों के दरवाजे-खिड़की में जंग लगने के बाद अगर ये आसानी से न छुटे तो इन्हें दादी-नानी के नुस्खों से छुड़ाया जा सकता है. ऐसे में आपको 1 चम्मच मैदा, 1 चम्मच सफेद सिरका और 1 चम्मच नमक को एक कटोरी में लेना है और इसका अच्छे से पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को जंग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब इसे गर्म पानी से साफ कर लें. जंग आसानी से गायब हो जाएगी. 

सिरका और सफेद नमक का करें इस्तेमाल 

बता दें कि आप इन मुश्किल जंक को एक और तरीकों से छुड़ा सकते हैं. 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका, 1/2 चम्मच डिश वॉश लिक्विड मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बनाने के बाद इन्हें किसी स्प्रे वाली बोतल में डाल लें. अब आप इस स्प्रे को जंग वाली जगह पर स्प्रे करें और कपड़े की मदद से साफ करें. इससे आपका दरवाजा-खिड़की पहले की तरह नया दिखने लगेगा. या फिर आप नॉर्मल डिश वॉश लिक्विड को पानी में मिलाकर भी जंग छुड़ा सकते हैं. अगर आपके दरवाजे या खिड़की पर जंग की गहरी परत जम गई है तो 
इसे साफ करने के लिए आप जैतून के तेल और सफेद सिरका को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. किसी कपड़े की मदद से इसे जंग वाली जगह पर लगाएं और साफ करें. इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी से अपने घरों पर जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं. पहले के समय में जब मार्केट्स में इतनी सारी चीजें उपलब्ध नहीं थी, उस समय घरों में इन्हीं देसी नुस्खों का इस्तेमाल किया जाता था. 

ये भी पढ़ें: हेयर फॉल और डैंड्रफ से हैं परेशान, तो एक बार एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button