डीयू के लॉ स्टूडेंट्स अपने आंसर-शीट का करा सकेंगे री असेसमेंट, जल्द मिलेगी ये सुविधा #INA

Delhu University: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) अपने लॉ स्टूडेंट्स के लिए री असेसमेंट ऑप्शन शुरू करने जा रहा है. जिससे वे अपनी आंसर-शीट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, यह ऑप्शन अगले शैक्षणिक साल से एलएलबी छात्रों के लिए लागू किया जाएगा. धीरे-धीरे इसका विस्तार करके मैनेजमेंट, मेडिकल और अन्य बिजनेस कोर्सेस के छात्रों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. डीयू में अधिकांश ग्रजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स पहले से ही री असिस्टेंट का ऑप्शन ऑप्शन देते हैं.

 डीयू में लॉ फैकेल्टी

समाचार एजेंसी के अनुसार डीयू के एक अधिकारी ने बताया, “इस बदलाव से यह सुनिश्चित होगा कि बिजनेस कोर्सेस के छात्रों के पास भी री-इवैल्यूवेशन का ऑप्शन होगा, अगर उन्हें लगता है कि उनके आंसर को सही तरीके से चेक नहीं किया गया है तो वे स्टूडेंट्स अपनी कॉपियों की रिचेकिंग करा सकेंगे. डीयू में लॉ फैकेल्टी, जिसमें 10,000 से अधिक छात्र हैं. आंसर शीट रिचेक करने की सुविधा का लाभ उठाने वाला पहला फैकल्टी होगा.

रिचेकिंग के लिए इतने रु देने होंगे

डीयू री असेसमेंट के लिए प्रति पेपर 1,000 रुपये और री-चेकिंग के लिए प्रति पेपर 750 रुपये लेता है, जिसमें उत्तरों का री असेसमेंट किए बिना केवल अंकों की पुनर्गणना शामिल है. छात्र 1,000 रुपये प्रति पेपर पर अपनी आंसरशीट की कॉपी भी ले सकते हैं. ये शुल्क सभी कोर्सेस में समान रूप से लागू होते हैं और डीयू की वेबसाइट पर बताए अनुसार समय-समय पर बदलाव कर सकता है. इसके अलावा, अधिकारियों का मानना ​​है कि इस निर्णय से छात्रों को लाभ होगा और मूल्यांकन प्रक्रिया में अधिक जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-यूपी के इन दो गांव से भर-भर के पास हुए उम्मीदवार, सगे-भाई बहन सहित मजदूर के बेटे का हुआ सलेक्शन

ये भी पढ़ें-OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा एसएससी ने निकाली 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-स्टूडेंट्स…. करियर को लेकर हो रही निराशा, एक बार पढ़ लें APJ अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button