देश – Bangladesh-Pakistan: पाकिस्तान की यह कूटनीतिक चाल, भारत को करना चाहता है साइडलाइन; जानें क्या पड़ेगा असर #INA

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन बदल चुका है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाल ली है. एक जमाने में भारत का खास दोस्त रहे बांग्लादेश अब भारत विरोधी भवनाएं भड़क चुकी हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. पाकिस्तान अब इसका फायदा उठाने में लगा है. बांग्लादेश को अपने पाले में करके पाकिस्तान भारत को घेरने की फिराक में है. पाकिस्तान अब साउथ एशिया में अपना दबदबा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.

यह भी पढ़ें- बगावती सुरों के बीच चिराग पासवान ने पीएम मोदी लेकर कह दी बड़ी बात, क्या बदलेंगे समीकरण

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की. रिलीज में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सहमति जताई है कि दोनों देश के लोगों के हित में साथ मिलकर काम करने की जरुरत है. पाकिस्तानी सरकार ने इससे पहले सात अगस्त को भी एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेशी लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी.  

पाकिस्तानी रिपोर्ट की मानें तो हसीना के 15 साल के कार्यकाल में बड़े स्तर पर मानवाधिकारों का हनन हुआ. जैसे- राजनीतिक विरोधियों की हिरासत और न्यायेतर हत्याएं शामिल हैं. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार की बागडोर संभाल रहे हैं. 

अब जानते हैं बांग्लादेश के संपर्क में कैसे आया पाकिस्तान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से संपर्क किया था. पाकिस्तान ने बाढ़ के बाद के विनाशकारी प्रभावों से निपटने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. यूनुस और शहबाज शरीफ के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई. दोनों नेता इस बात पर एक-राय हुए कि दोनों देशों का सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.  शहबाज शरीफ ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मैं यूनुस को नई भूमिका के लिए बधाई देता हूं.  

यह भी पढ़ें- Politics: अरे, कंगना रनौत के बारे में यह क्या बोल गए रोबर्ट वाड्रा, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान की आंखे चमकी

बता दें, शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तें तनाव पूर्ण ही रहते थे. ढाका में हुए बदलाव से पाकिस्तान की आंखे चमक गईं हैं. पाकिस्तान बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के माध्यम से एक बार फिर दक्षिण एशियाई देशों के साथ रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहा है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button