BJP MLA Death Threat: बीजेपी के दिग्गज MLA को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- अब तुम्हारा टाइम खत्म… #INA

BJP MLA Death Threat: टीवी पर डिबेट करना एक बीजेपी विधायक को महंगा पड़ गया. विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. मथुरा के मांट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी को धमकी भरा फोन कॉल आया है. विधायक ने पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस से की गई शिकायत में भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने आरोप लगाया है कि 30 अगस्त को किसी ने उन्हें फोन करके गाली-गलौज की और जाति सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. फोन पर उन्हें कहा गया कि “तुम टीवी पर बहुत बयान देते हो. हम तुम्हें देख लेंगे. हमारे नेता ने हमें तुम्हें मारने को कहा है.”

बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को 25 अगस्त की रात को भी किसी ने धमकाया था. विधायक को किसी ने फोन करके उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. 

विधायक ने बसपा सुप्रीमो के खिलाफ दिया था विवादित बयान

दरअसल, बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने 23 अगस्त को टीवी पर डिबेट के दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया था. विधायक के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी की चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उनकी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी.

सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां

विधायक राजेश चौधरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हें फोन के अलावा सोशल मीडिया से भी कई धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने एक्स पर उनकी जुबान काटने की भी धमकी दी है और 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. 

कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी

भाजपा विधायक राजेश चौधरी का आरोप है कि उनको 25 अगस्त की रात एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसने अपना नाम नहीं बताया और सीधे मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके साथ ही उसने गाली गलौज शुरू कर दी. फोन करने वाले ने जाति सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button