Petrol Diesel Price: आज फिर गिरे कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ये हुआ बदलाव #INA

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच सोमवार लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में आज भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.63 प्रतिशत यानी 0.46 डॉलर गिरकर 73.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.65 प्रतिशत यानी 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 76.43 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 11-12 पैसे की गिरावट हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं लखनऊ में तेल का भाव 12-14 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 102.86 और 88.94 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि आगरा में तेल का भाव 94.77 और 87.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Preethi Pal: पेरिस पैरालंपिक में प्रीति पाल ने जीता दूसरा मेडल, तो PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

वाराणसी में पेट्रोल का भाव 65 पैसे चढ़कतर 95.50 और डीजल 66 पैसे महंगा होकर 88.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कानपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 19-23 पैसे सस्ता होकर 94.39 और 87.45 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जयपुर में पेट्रोल 104.88 तो डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं पटना में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 105.51 और 92.35 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत यहां 95.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चंडीगढ़ में तेल का भाव 94.24- 82.40 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: 20 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, तेलंगाना-आंध्र में मचा हाहाकार, कई ट्रेनें रद्द

दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमतें स्थिर

राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल 103.44 और 89.97 रुपये लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 तो डीजल 93.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर बना हुआ है. तो वहीं डीजल का भाव 92.34 रुपये लीटर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 50 के बाद मर्दों का ये हिस्सा होने लगता है खराब, कम-कम निकलेगा….!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button