Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में जीता Gold मेडल, तोड़ा पैरालंपिक का रिकॉर्ड #INA
Sumit Antil Wins Gold Medal Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया है. उन्होंने मेंस एफ64 कैटेगरी में 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने पैरालंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड सुमित अंतिल के ही नाम था, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया था.
सुमित अंतिल ने अपनी ही रिकॉर्ड किया धवस्त
सुमित अंतिल ने अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर दूर भाला फेंक नया रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद जब सुमित ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार यह 70.59 मीटर दूर जाकर गिरा. सुमित ने एक ही मैच में 2 बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान हासिल किया. श्रीलंका के डुलन ने 67.03 के साथ सिल्वर मेडल जीता. जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरियन ने 64.89 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
BREAKING: GOLD medal for India 🔥🔥🔥
Sumit Antil wins Gold medal in Javelin Throw F64 event with New PR of 70.59m.
2nd consecutive Paralympics Gold for Sumit. #Paralympics pic.twitter.com/rbqIRJ4EFj
— India_AllSports (@India_AllSports) September 2, 2024
लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल
सुमित अंतिल ने पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने इस मुकाबले में टोक्यो पैरालंपिक के रिकॉर्ड को तीन बार पीछे छोड़ा. पहले और दूसरे प्रयास के अलावा उनका पांचवां प्रयास भी 69 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था. भारत मेडल टेली में भारत अब 14वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत की झोली में अब कुल 14 मेडल आ गए हैं. जिसमें 3 गोल्ड 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: कोई भी धो के चला जा रहा है… 3 साल से घर में कोई सीरीज नहीं जीता पाकिस्तान, अब शर्मनार हार के करीब
यह भी पढ़ें: कभी इस दिग्गज ने ठुकराया था IPL में करोड़ों रुपये का ऑफर, अब अकाउंट मैनेजर की करनी पड़ रही है जॉब
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.