देश – मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी, यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं – #INA
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल करने के ढाई साल बाद भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। अपर्णा को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया गया है। अपर्णा ने 2022 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थामा था। तब उन्हें भी भाजपा का टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद कई मौके आए जब अपर्णा के एमएलसी बनने या उपचुनाव में उतरने की चर्चा चली। पार्टी के संगठन में भी उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं मिल सकी। एक दो बार डिंपल और अखिलेश यादव के ही खिलाफ उनको उतारने की भी बातें आईं लेकिन भाजपा ने कभी अपर्णा को कोई मौका नहीं दिया था। अब लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार और सपा को मिली बड़ी कामयाबी के बाद अपर्णा को कोई पद दिया गया है।
अपर्णा को यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने की अधिसूचना मंगलवार की शाम जारी हुई। महिला कल्याण अनुभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाया है। अपर्णा के साथ ही गोरखपुर की चारू चौधरी को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया है।
2027 में सपा सरकार बनते ही बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगाः अखिलेश यादव
अपर्णा यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा और प्रतीक यादव ने स्कूली दिनों के दौरान जान पहचान के बाद लव मैरिज की थी। अपर्णा को अखिलेश यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट उतारा था। हालांकि वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने हार गई थीं।
अगले चुनाव यानी 2022 से ठीक पहले अपर्णा ने अचानक सपा से भाजपा में जाने का फैसला किया और शामिल भी हो गईं। तब माना जा रहा था कि उन्हें दोबारा लखनऊ कैंट से ही भाजपा भी मौका दे सकती है। लेकिन तब से लेकर अब तक अपर्णा को कहीं कोई मौका नहीं दिया गया था। भाजपा के प्रचार के लिए भी वह उतरीं लेकिन डिंपल और अखिलेश के खिलाफ प्रचार से दूर ही रही थीं। अब एक बार फिर सपा दोबारा यूपी में ताकतवर हुई है तो अपर्णा को भाजपा में मौका मिलने के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।
यह है महिला आयोग की नई टीम
अध्यक्ष
आगरा की बबीता चौहान
उपाध्यक्ष-2
लखनऊ की अपर्णा यादव
गोरखपुर की चारू चौधरी
सदस्य-25
लखनऊ से अंजू प्रजापति, डॉ. प्रियंका मौर्य, ऋतु शाही, एकता सिंह।
मेरठ से हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, मनीषा अहलावत
कानपुर से पूनम द्विवेदी व अनीता गुप्ता
बिजनौर से अवनी सिंह, संगीता जैन अन्नू
बलिया की सुनीता श्रीवास्तव
झांसी की अनुपमा सिंह
खीरी की सुजीता कुमार
अलीगढ़ की मीना कुमारी
मिर्जापुर की नीलम प्रभात
जौनपुर की गीता बिंद
प्रयागराज की गीता विश्वकर्मा
बरेली पुष्पा पांडेय
रामपुर सुनीता सैनी
ललितपुर की अर्चना पटेल
संतकबीरनगर की जनकनंदिनी
कौशांबी की प्रतिमा कुशवाह
कासगंजी की रेणु गौर
सहारनपुर की सपना कश्यप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.