देश- कोलकाता रेप केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो जांच- RG Kar के पूर्व डॉक्टरों की मांग – Hindi News | Kolkata rape case former RG Kar medical College doctors demand Fast Track Court and Investigation into Corruption- #NA
कोलकाता आरजी कर अस्पताल
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बर्बरता को लेकर देशभर में गुस्सा है, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच आरजी कर अस्पताल के पूर्व डॉक्टरों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान इन लोगों ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की मांग की.
अस्पतला की पूर्व डॉक्टर ने सुवर्णो गोस्वामी ने कहा कि कोलकाता में एक लेडी डॉक्टर की ऑन ड्यूटी सम्भवतः रेप/मर्डर हुआ है ऐसे में हम चाहते हैं कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए. उन्होंने कहा कि इस घटना को रोका जा सकता था. पूर्व डॉक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के सरकारी कॉलेज में उनकी शह पर एक सेक्शन ऑफ डॉक्टर रूल कर रहे हैं. ऐसे कई ऑडियो ऐसे मीडिया में आए हैं, जो बताते हैं कि कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल और सोशल करप्शन में लिप्त था. सुवर्णो गोस्वामी ने कहा कि वो लगो कोर्ट से इस बात की मांग करते हैं कि वह संबंधित एजेंसियों को इस बारे में जांच का आदेश दें.
पूर्व डॉक्टरों ने अस्पताल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं पूर्व डॉ. कौशिक चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि न्याय की मांग केवल कोलकता में ही नहीं बल्कि पूरे देश से उठ रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन कलकत्ता की सड़कों पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पूर्व डॉ. ने आरजी कर अस्पताल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार के मामले आरजी कर अस्पताल में हुए है. जो कुछ भी अस्पताल में “अभया” के साथ हुआ उसके पीछे की वजह यही नेक्सस था. उन्होंने आगे कहा कि कोविड के समय से ही ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त थे. आगे उन्होंने कहा कि सीबीआई को मौत के छह दिनों के बाद जांच के लिए दिया गया. इस बीच सबूतोंके साथ छेड़छाड़ की गई.
ये भी पढ़ें
‘घटना से महिला डॉक्टरों में डर का माहौल’
इसके साथ ही डॉ प्रफुल्ल कुमार (मेंबर ज्वाइंट प्लेटफार्म ऑफ डॉक्टर) ने कहा कि इस घटना के बाद से अस्पताल में खासकर रात में महिला डॉक्टर काम करने से डर रही हैं. वहीं डॉ अर्चना ने कहा कि महिला होने के नाते हम अंदर से टूट चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई उसके दूसरी दिन ही उनकी नाइट शिफ्ट थी. उन्होंने बताया कि वो रातभर अस्पताल में बैचेन रहीं. डॉ अर्चना ने कहा कि वो न्याय व्यवस्था से अपील करती हैं कि जो लोग भी इसके दोषी हैं उन्हें सजा मिले.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link