देश – चांदीपुरा, मंकीपॉक्स के बाद स्लैप्ड चीक सिंड्रोम ने बढ़ाई चिंता, जानें क्या है फिफ्थ डिजीज, जिसमें लाल हो जाते हैं गाल – #INA

नोवेल कोरोनावायरस के दर्द को दुनिया अभी परी तरह से भूला भी नहीं पाई है कि आए दिन चांदीपुरा वायरस, मंकीपॉक्स जैसे संक्रमण से जुड़ी खबरें लोगों के दिलों में दहशत पैदा करने का काम करती रहती हैं। बता दें, इन खबरों के बीच अब अमेरिका में आजकल पार्वोवायरस बी19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि अमेरिका में इस वायरस के लक्षण 5 से 9 साल के बीच के 35 प्रतिशत बच्चों में मिले हैं। जिसकी वजह से लोग स्लैप्ड चीक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये स्लैप्ड चीक वायरस, जिसमें टमाटर जैसे लाल हो जाते हैं पीड़ित के गाल।

क्या है पार्वोवायरस बी19?

पार्वोवायरस बी19 एक सामान्य फ्लू जैसा वायरस है, जो ज्यादातर बच्चों को अपना शिकार बनाता है। हालांकि यह समस्या किसी को भी हो सकती है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर लाल रंग के दाने निकलने के साथ हल्का बुखार भी बना रहता है। यह वायरस अमेरिका में 40 साल की उम्र तक के लोगों में काफी आम है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की मानें तो, पार्वोवायरस बी19 का मिनी-प्रकोप लगभग हर तीन से चार साल में होता है।

पार्वोवायरस बी19 को क्यों कहते हैं ‘पांचवीं बीमारी’?

पार्वोवायरस बी19 को ‘पांचवीं बीमारी’ यानी ‘Fifth Disease’ के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह वायरस बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। बता दें, यह वायरस संक्रमण के वजह से एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। स्लैप्ड चीक सिंड्रोम की समस्या को फिफ्थ डिजीज के नाम से इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि यह बच्चों को प्रभावित करने वाली 5वीं वायरल रैशेज से जुड़ी बीमारी है।

स्लैप्ड चीक वायरस के कारण-

स्लैप्ड चीक वायरस पार्वोवायरस बी19 के कारण लोगों को संक्रमित करके बीमार बनाता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की लार और नाक से खांसते और छींकते समय निकलने वाली बूंदों के जरिए हवा में फैलकर दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित करता है। इसके अलावा यह वायरस गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु को भी संक्रमित कर सकता है।

स्लैप्ड चीक वायरस के ये हैं लक्षण-

-गालों पर लाल रंग के दाने

-जोड़ों में दर्द

-हल्का बुखार और थकान

-चेहरे की मांसपेशियों में दर्द

-सिरदर्द, पैरों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द महसूस होना ।

स्लैप्ड चीक वायरस से कैसे करें बचाव-

-अपने आसपास सफाई रखें।

-हाथ अच्छी तरह धोकर ही भोजन करना।

-संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।

-संक्रमित जगह पर जानें से बचें।

किसे सबसे ज्यादा खतरा?

कुछ लोगों को खासतौर पर पार्वोवायरस बी19 वायरस से बचने की सलाह दी जाती है। जिसमें प्रेग्नेंट महिला, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग और ब्लड सेल्स डिसऑर्डर वाले लोग शामिल हैं।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button