देश – IC 814: कंधार प्लेन हाइजैक में मरने वाला था मां-बाप का इकलौता बेटा, आखिरी शब्द थे- पापा… – #INA
कंधार प्लेन हाइजैक में पाकिस्तानी आतंकियों ने एक 25 साल के बिजनसमैन रुपिन कात्याल की हत्या कर दी थी। अपने मां-बाप के इकलौते बेटे रुपिन पत्नी रचना के साथ हनीमून मनाने निकले थे। नेटफ्लिक्स सीरीज IC 814 यह घटना दिखाई गई है। प्लेन से सुरक्षित बचे यात्रियों ने एक डॉक्युमेंट्री इंटरव्यू में हाइजैक से जुड़ी कई दिल दहलाने वाली घटनाएं बताई थीं। प्लेन के कैप्टन ने बताया था कि रुपिन कात्याल के आखिरी शब्द क्या थे।
पत्नी से अलग किए गए थे रुपिन
1999 में पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत का प्लेन हाइजैक कर लिया था। वह सरकार पर दवाब बनाकर भारत के जेल में बंद अपने 3 साथियों के रिहा करवाना चाहते थे। फ्लाइट में 5 आतंकी थे। पहले दिन उन्होंने 10 पुरुषों को बिजनस क्लास में डाल दिया। वहां पहले से जो लोग थे वे इकोनॉमी क्लास में शिफ्ट कर दिए गए। इन 10 लोगों में रुपिन कात्याल भी थे जिन्हें उनकी पत्नी रचना से अलग करके भेजा गया था। वहां उनकी हत्या हो गई और रचना को पता नहीं लगा कि पति को मार दिया गया है।
रिहा यात्री ने दिया था इंटरव्यू
बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्यूमेंट्री इंटरव्यू में बंदी बनाए के केशव ने बताया था कि रुपिन कात्याल के साथ क्या हुआ था। उन लोगों के सामने रुपिन का गला काट दिया गया था ताकि बाकी यात्री डरे रहें।
आतंकी रचना से चुरा रहे थे नजर
आतंकियों ने रुपिन का गला काटकर मार दिया और उनकी पत्नी रचना इस बात से अनजान थीं। वह डर से दो दिन तक रोती रहीं और तीसरे दिन उनसे झूठ बोल दिया गया कि उनके पति ठीक हैं। प्लेन के कैप्टन देवी शरण ने बताया था कि रुपिन को हाइजैकर्स ने इसलिए मार दिया था कि प्लेन में ईधन भरने में देरी हो रही थी। वे नाराज थे और दवाब बनाना चाहते थे। रुपिन के बेहद बेरहमी से मारा गया था उनके शरीर पर कई घाव थे।
ये थे रुपिन के आखिरी शब्द
प्लेन के कैप्टन ने बताया था कि रुपिन के आखिरी शब्द क्या थे। जब तक रुपिन होश में थे वह आतंकियों से पानी मांगते रहे। उनकी पूरी बॉडी से खून रिस रहा था। आतंकियों ने रुपिन को पानी नहीं दिया बल्कि उनकी खून से सनी बॉडी पर ब्लैंकेट डाल दिया। क्रिसमस की रात रुपिन का निधन हो गया था। उनके आखिरी शब्द थे, ‘पापा पानी, पापा पानी’।
IC 814: रुपिन कात्याल को मारने के बाद पत्नी से बोला था आतंकी, मुझे बड़ा भाई समझो
दहलाने वाला था मंजर
आतंकियों ने दुबई में 27 यात्रियों को छोड़ा था। इसमें रुपिन कात्याल की लाश भी थी। एक स्पेशल IA रिलीफ एयरक्राफ्ट से 13 महिलाएं, 11 बच्चे और रुपिन की डेड बॉडी आई। मंजर देखकर हर किसी का दिल दहल गया था।
गुस्सैल था ‘बर्गर’, हाइजैक को मॉकड्रिल समझे थे लोग,यात्री का इंटरव्यू वायरल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.