बिहार: किशनगंज में ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों के बीच मची भगदड़ #INA

बिहार के किशनगंज से बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर एक बार फिर से बड़ा ट्रेन हादसा देखा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के किशनगंज-पाजीपड़ा के बीच फरिंगोला के पास मालदा कोर्ट से सिलीगुड़ी जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या 07519 के इंजन में आग लगी गई. वहीं इस ट्रेन में आग लगते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी  मच गई. लोग घबराकर चीखने लगे.

ये भी पढ़ें: Delhi: ‘अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा के लिए तैयार’, राघव चड्ढा बोले- जनता लगाएगी हमारे काम पर मुहर

डिब्बे में अचानक आग लग गई

वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, किशनगंज के एनएच 27 रेलवे से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन वाले डिब्बे में अचानक आग लग गई. इससे ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया.

वहीं आग लगने की घटना के बाद ट्रेन को किशनगंज शहर के एनएच 27 तेघरिया रेल गेट के पास रोका लिया. इसके बाद आग लगने की सूचना रेलवे पुलिस स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दिया. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने के लिए पहुंच गई. हालांकि, आग कैसे लग गई इसके बारे में अभी तक ​अधिकरिक तौर पर ऐसे कोई सूचना नहीं है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button