देश – Paris Paralympics Medal Tally: हरविंदर सिंह और धर्मवीर के गोल्ड के साथ भारत ने पैरालंपिक मेडल टैली में लगाई लंबी छलांग – #INA

Paris Paralympics Medal Tally- पेरिस पैरालंपिक में भारत का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस जारी है। बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स ने 2 गोल्ड सहित देश को कुल 4 मेडल जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसी के साथ भारत पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में 13वें पायदान पर पहुंच गया है। चीन 62 गोल्ड सहित कुल 135 मेडल के साथ पहले पायदान पर है, इस लिस्ट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन के पास 33 गोल्ड सहित कुल 74 मेडल है। चीन और ब्रिटेन के बीच 29 गोल्ड मेडल का अंतर है।

बुधवार को हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में यह गौरव हासिल किया। इसके बाद, धरमबीर ने भी पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में गोल्ड हासिल किया, इसी इवेंट में सोरमा ने भी सिल्वर अपने नाम किया। धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 62 46 27 135
ग्रेट ब्रिटेन 33 25 16 74
अमेरिका 25 26 12 63
नीदरलैंड्स 16 7 5 28
फ्रांस 15 17 18 50
ब्राजील 15 15 27 57
यूक्रेन 13 18 21 52
इटली 13 10 23 46
भारत (13वें पायदान पर) 5 9 10 24
नंबर एथलीट खेल इवेंट मेडल
1 अवनी लेखरा निशानेबाजी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 गोल्ड
2 मोना अग्रवाल निशानेबाजी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 ब्रॉन्ज
3 प्रीति पाल एथलेटिक्स महिलाओं की 100 मीटर T35 ब्रॉन्ज
4 मनीष नरवाल शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 सिल्वर
5 रूबीना फ्रांसिस शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 ब्रॉन्ज
6 प्रीति पाल एथलेटिक्स महिलाओं की 200 मीटर T35 ब्रॉन्ज
7 निषाद कुमार  एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T47 सिल्वर
8 योगेश कथुनिया एथलेटिक्स पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 सिल्वर
9 नितेश कुमार बैडमिंटन पुरुषों का एकल SL3 गोल्ड
10 थुलसिमथी मुरुगेसन बैडमिंटन महिलाओं का एकल SU5 सिल्वर
11 मनीषा रामदास बैडमिंटन महिलाओं का एकल SU5 ब्रॉन्ज
12 सुहास यतिराज बैडमिंटन पुरुषों का एकल SL4 सिल्वर
13 राकेश कुमार / शीतल देवी तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन ब्रॉन्ज
14 सुमित अंतिल एथलेटिक्स भाला फेंक F64 गोल्ड
15 निथ्या श्री सिवन बैडमिंटन महिलाओं का एकल SH6 ब्रॉन्ज
16 दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स महिलाओं की 400 मीटर T20 ब्रॉन्ज
17 मरियप्पन थंगावेलु एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T63 ब्रॉन्ज
18 शरद कुमार एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T63 सिल्वर
19 अजीत सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F46 सिल्वर
20 सुंदर सिंह गुर्जर एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F46 ब्रॉन्ज
21 सचिन खिलारी एथलेटिक्स पुरुषों की शॉट पुट F46 सिल्वर
22 हरविंदर सिंह तीरंदाजी पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन गोल्ड
23 धर्मवीर एथलेटिक्स पुरुषों की क्लब थ्रो F51 गोल्ड
24 पर्णव सूरमा एथलेटिक्स पुरुषों की क्लब थ्रो F51 सिल्वर

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button