देश- इतिहास चंद्रचूड़ साहब को कभी माफ नहीं करेगा… संजय राउत ने पूर्व CJI को ठहराया महाराष्ट्र की हार का जिम्मेदार- #NA
संजय राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल की तो वहीं, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 20 सीटों पर ही सिमट गया. उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने पार्टी की हार के बाद, पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को हार का जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा, महाराष्ट्र का जो चुनाव हुआ और जो नतीजे आए हैं वो बहुत ही चौंकाने वाले रहे हैं. ऐसे नतीजे आने की उम्मीद किसी को नहीं थी.
संजय राउत ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र क्यों वोट देगा, पूरा अभियान उनके खिलाफ चला. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने यहां का सारा उद्योग गुजरात में शिफ्ट कर दिया, तो लोग यहां पर क्यों उनको वोट देंगे. उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या चल रही है, यहां पर बेईमानी हो गई. यह जो नतीजे आए हैं उसके लिए कोई जिम्मेदार होगा तो वो जस्टिस चंद्रचूण हैं.
“इतिहास चंद्रचूण साहब को कभी माफ नहीं करेगा”
पूर्व सीजेआई को लेकर संजय राउत ने कहा, उन्होंने अयोग्यता (DISQUALIFICATION) के बारे में समय पर अपना निर्णय नहीं दिया. 40 लोगों ने बेईमानी की, 40 विधायक जिस पार्टी से चुन कर आए थे उस पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी में जाकर सत्ता में बैठ गए, आपकी (जस्टिस चंद्रचूड़) जिम्मेदारी थी, आप संविधान के रक्षक थे. आपने अगर निर्णय दिया होता तो यह हिम्मत आगे कोई नहीं करता, आप आज भी वो खिड़की-दरवाजे खुले रख कर वहां से रिटायर हो गए, अब कोई भी किसी तरह से पार्टी बदल सकता है या अपनी पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी बना सकता है. इतिहास चंद्रचूण साहब को कभी माफ नहीं करेगा.
VIDEO | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut (@rautsanjay61) said that former Chief Justice of India, DY Chandrachud is resposnible for the outocome of Maharashtra Assembly election 2024.
“The results of the Maharashtra Assembly election are shocking and unexpected. No one anticipated pic.twitter.com/pPAe0vCJH5
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
साल 2022 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना से एकनाथ शिंदे कई विधायकों को लेकर अलग हो गए थे और उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना ली थी. इसी के बाद इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी विधानसभा स्पीकर पर डाल दी थी. बाद में स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को असली शिवसेना घोषित कर दिया था. उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बगावत करके एकनाथ शिंदे बीजेपी से हाथ मिलाकर सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए थे.
MVA की उम्मीदों पर फिरा पानी
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत 95 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वो सिर्फ 20 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई. दूसरी तरफ गठबंधन पार्टी कांग्रेस ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उसमें उन्होंने 16 सीटों पर जीत हासिल की और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 10 सीटों पर फतह हासिल की. वहीं, महायुति में बीजेपी ने 132, शिंदे गुट ने 57, अजित पवार गुट ने 41 सीट हासिल की.
संजय राउत ने हार के बाद कहा, हम दुखी है, लेकिन निराश नहीं है. हम लड़ाई को अधूरा नहीं छोड़ेंगे. वोटों का बटवारा भी हार का एक फैक्टर था और आरएसएस ने चुनाव में काफी अहम रोल निभाया. साथ ही उन्होंने कहा, नई सरकार को पड़ोसी राज्य गुजरात में जाकर शपथ ग्रहण समारोह करना चाहिए.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link