रेसलर बजरंग पूनिया कांग्रेस में मिली ये अहम जिम्मेदारी, शुक्रवार को हुए थे पार्टी में शामिल #INA
Bajrang Punia News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवार बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय पर हाथ का साथ थाम लिया. इसके बाद कांग्रेस ने वीनेश फोगाट को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया. हालांकि, बजरंग पूनिया को चुनाव न लड़ाकर पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल, कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटों पर अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पूनिया को दी अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्हें अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया. जिसमें कहा गया कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्हें तत्काल प्रभाव से इस पद पर नियुक्त किया गया है. बता दें कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार दोपहर कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Asteroid: धरती पर आने वाली थी ‘कयामत’, टकराने से पहले ही भस्म हुआ एस्टरॉयड, देखें कैसे टली भयानक तबाही?
कांग्रेस में शामिल होकर क्या बोले पूनिया
इससे पहले दोनों पहलवानों ने उत्तर रेलवे में अपने संबंधित पदों से इस्तीफा दे दिया. पुनिया ने कहा कि वह किसानों, खिलाड़ियों, मजदूरों और छात्रों सहित हर मुद्दे पर काम करेंगे. पुनिया ने कहा, “मुझे खुशी है कि आज मैं उस पार्टी के साथ खड़ा हूं जो अन्याय के खिलाफ लड़ रही है. चाहे वह किसानों, खिलाड़ियों या अग्निवीर योजना का मुद्दा हो, जो गलत है उसके खिलाफ आवाज उठाना लोगों का अधिकार है.” बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से करीब एक महीने पहले दो प्रसिद्ध पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए. जिसे कांग्रेस ने अपनी ताकत बताया है.
ये भी पढ़ें: Agni-4 Missile: अग्नि-4 मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण, पाकिस्तान ही नहीं चीन को भी लगता है इससे डर
5 अक्टूबर को होगा हरियाणा में चुनाव
बता दें कि पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, जबकि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें: Hathras Accident: पीएम मोदी और CM योगी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख, 2-2 लाख रुपये देने का किया ऐलान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.