देश – Hathras Accident: पीएम मोदी और CM योगी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख, 2-2 लाख रुपये देने का किया ऐलान #INA

Hathras Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. बता दें कि हाथरस में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. और कई लोग घायल हो गए.

पीएमओ ने किया ट्वीट

हाथरस हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें कहा गया कि, “प्रधानमंत्री ने यूपी के हाथरस में दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”

ये भी पढ़ें: आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर मैक्स और बस में जोरदार टक्कर, चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथरस हादसे पर दुख जताया. पीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार दोनों पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है. जिन लोगों ने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. भगवान उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे. साथ ही मैं लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है.”

ये भी पढ़ें: Agni-4 Missile: अग्नि-4 मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण, पाकिस्तान ही नहीं चीन को भी लगता है इससे डर

सीएम योगी ने भी जताया शोक

पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी के हाथरस में हुए हादसे पर शोक जताया. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

ये भी पढ़ें: फिर लॉकडाउन! घर में इतने दिन का स्टोर कर लें राशन, आ गई बड़ी चेतावनी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button