IND A vs IND B: राहुल और आकाशदीप की मेहनत हुई बेकार, शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए की शर्मनाक हार #INA
IND A vs IND B Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए को इंडिया बी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. चौथी पारी में इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन बनाना था लेकिन पूरी टीम 198 पर सिमट गई और 76 रन से हार गई. इंडिया ए बल्लेबाज बी के गेंदबाजों घातक गेंदबाजी का सामना एक दिन भी नहीं कर सके.
मैच में बढ़त बनाने के बावजूद हार
इंडिया ए और इंडिया बी के बीच जब मैच शुरु हुआ तो ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए इंडिया बी को बुलाया था. इंडिया ए के गेंदबाजों ने बी टीम के 94 पर 7 विकेट गिरा दिए थे. यहां से मैच पूरी तरह से इंडिया ए के पकड़ में था लेकिन मुशीर खान और नवदीप सैनी ने 8 वें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की और टीम को 321 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
321 के जवाब में इंडिया ए पहली पारी में 231 पर सिमट गई और 90 रन से पिछड़ गई. दूसरी पारी में इंडिया बी 184 पर सिमट गई. इंडिया ए को जीत के लिए 275 का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 198 पर सिमट कर मैच 76 रन से हार गई. इंडिया एक कप्तान शुभमन गिल दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे.
मैच के स्टार परफॉर्मर
इस मैच के स्टार परफॉर्मर्स की बात करें तो पहला स्थान मुशीर खान का आता है. 94 पर 7 विकेट खो चुकी इंडिया बी को इस बल्लेबाज ने 181 रन की पारी खेल 321 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मुशीर के साथ नवदीप सैनी ने 56 रन बनाए थे. इसके अलावा नवदीप ने दोनों पारियों में 5 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इंडिया ए की तरफ से सबसे बेहतर प्रदर्शन आकाशदीप का रहा. आकाश ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट सहित मैच में कुल 9 विकेट लिए. केएल राहुल दोनों पारियों में इंडिया ए की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में उन्होंने 57 रन बनाए. हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई. वे टीम को हार से नहीं बचा सके.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका, दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में झटके 9 विकेट
ये भी पढ़ें- Viral Video: अपनी विरोधी टीम का प्लान जानके लिए उनके बीच में घुस गए ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.