देश – भारत तक पहुंचा Mpox, देश में पहले मामले की हुई पुष्टि; आइसोलेटेड मरीज पाया गया पॉजिटिव – #INA
भारत में खतरनाक वायरस एमपॉक्स के पहले केस की पुष्टि हो गई है। इस वायरस से संक्रमित पुरुष ने हाल ही में एमपॉक्स से संक्रमित देश की यात्रा की थी। उसे फिलहाल देखभाल के लिए अलग सुविधा में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है। उसमें अभी तक ज्यादो कोई वायरस के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि यह ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ द्वारा घोषित आपातकाल का हिस्सा नहीं है। प्रभावित देश की यात्रा करके लौटे इस व्यक्ति को संक्रमण की जांच के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां पर जांच के बाद पता चला कि मरीज में पश्चिमी अफ्रीकी क्लैड 2 के एमपॉक्स वायरस की मौजूदगी है।
खबर अपडेट की जा रही है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.