Weather Update: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी झमाझम बारिश की चेतावनी #INA
Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है. मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. इसी के साथ मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली एनसीआर और यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सभी प्रमुख नदी-नाले उफान पर हैं. यहां की इंद्रावती, सबरी आदि बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में इंद्रावती-गोदावरी नदी संगम के आसपास 50 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से टापू बन गए हैं.
Rainfall Warning : 11th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 11th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #odisha #MadhyaPradesh #UttarPradsh #Rajasthan @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@mpsdma @osdmaodisha @UP_SDMA @SDMAMaharashtra @DIPRRajasthan pic.twitter.com/cSX9y6umo5— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 10, 2024
बारिश के कारण कई राज्यों के राजमार्ग प्रभावित
बीजापुर को पड़ोसी राज्य तेलंगाना से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-163 में रामपुरम और महाराष्ट्र के निजामाबाद को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-63 में सोमनपल्ली में पुल से ऊपर पानी बहने के कारण दोनों राज्यों से सड़क संपर्क दो दिनों से बाधित है.
उधर, सबरी नदी की बाढ़ का पानी सुकमा जिले के इंजरम में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भर गया है. इस कारण छत्तीसगढ़ का आंध्र प्रदेश से संपर्क कट गया है. सैकड़ों वाहन मार्ग पर फंसे हुए है. सुकमा जिले की सीमा के निकट आंध्र प्रदेश के भद्राचलम में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
इंद्रावती नदी खतरे के निशान आठ मीटर ऊपर बह रही
कोंटा में सबरी नदी का जलस्तर मंगलवार शाम को 16 मीटर को पार कर गया था. कोंटा शहर में पानी घुसने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए आपदा की स्थिति में राहत शिविर खोल दिए हैं. इसी तरह जगदलपुर में इंद्रावती नदी खतरे के निशान 8.30 मीटर को पार कर बह रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.