देश – Semicon India 2024: इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे PM मोदी, सेमिकॉन इंडिया 2024 का किया उद्घाटन #INA

Semicon India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर शिरकत कर रहे हैं. इस आयोजन का मकसद उत्तर प्रदेश को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है. पीएम मोदी सुबह करीब सवा दस बजे हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचे. इस दौरान एक्सपो सेंटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. 

एक्सपो मार्ट में सीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

इंडिया एक्सपो सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार बन जाएगा.

पीएम मोदी ने किया प्रदर्शनी का निरीक्षण

बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पर प्रदर्शन का निरीक्षण किया. उसके बाद पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का चिन्ह भेंट किया.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 10 साल में 85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 130 विश्वविद्यालयों को जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही पाठ्यक्रमों को भी डिजाइन किया गया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button