निर्दलीय प्रत्याशी ने किये मुख्य दलों के होश फाख्ता, नवीन गोयल की रैली में उमड़ा जनसैलाब #INA
Assembly Elections: हाल ही में बीजेपी छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने वालों ने नवीन गोयल ने विपक्षी प्रत्याशियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि नामांकन के दौरान हुई उनकी रैली में भीड़ काफी दिखाई दी. उन्होंने बुधवार को गुरुग्राम विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक दी है. उन्होंने गुरुग्राम के जेल काम्प्लेक्स ग्राउंड में एक बड़ी रैली आयोजित कर नामांकन दाखिल किया. इसी महीने की पांच तारीख़ को भाजपा छोड़ने के बाद नवीन गोयल निर्दलीय रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर गए हैं. अब देखना ये है कि क्या भीड़ वोट में तब्दील हो पाएगी. जो भी हो रैली में जुटी लाखों की भीड़ को देखकर विपक्षी प्रत्याशियों की नींद जरूर उड़ी होगी.
बाबा श्याम का रंग ही मेरा पटका
ब्राह्मण समाज के समर्थन के शंखनाद के साथ अपनी नामांकन रैली की शुरुआत की, क्योंकि ब्राह्मण समुदाय का एक बड़ा वर्ग उनके समर्थन में है। नामांकन से पहले समर्थकों को सम्बोधित करते हुए नवीन गोयल ने कहा, “मैने बाबा श्याम के आर्शीवाद के साथ उनके बसंती रंग को अपनाया है, बाबा श्याम का रंग ही मेरा पटका है, यही मेरी पगड़ी है और वही मेरा सहारा हैं.
जनता की सेवा का संकल्प
उन्होंने कहा,”मेरे लिए राजनीति सत्ता-सुख भोगने का माध्यम नहीं बल्कि गुरुग्राम विधानसभा को देश की नंबर वन विधानसभा बनाना ही मेरा लक्ष्य है। यह मेरा विजन और सपना है कि गुरुग्राम विधानसभा शिक्षा के मामले में भी देश में नंबर वन हो और रोजगार के मामले में भी। स्वच्छता के मामले में जिस तरह इंदौर का नाम लिया जाता है, उसकी जगह गुरुग्राम को लाना हमारा टारगेट है। गुरुग्राम में जल भराव जैसी समस्याएं न हो इसके लिए भी हमें काम करना है।” मंच पर कई पूर्व पार्षदों और नेताओं ने आकर नवीन गोयल को समर्थन का वादा किया। साथ ही गुरुग्राम के पंजाबी समुदाय और 36 बिरादरियों के प्रधानों ने भी साथ और समर्थन दिया।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.