देश – अडानी ग्रुप का कर्मचारी ओडिशा में गिरफ्तार, IAS अधिकारी को मिठाई के डब्बे में घूस देने की कोशिश – #INA
अडानी समूह की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अंबूजी सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारी को बुधवार को ओडिशा में एक आईएएस अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस टीम के अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को एक व्यक्ति बरगढ़ जिले के कलेक्टर आदित्य गोयल के कार्यालय में पहुंचा। इस दौरान उसने अधिकारी को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया।
अधिकारी के मुताबिक, पैकेट पर संदेह होने की स्थिति में कलेक्टर ने अपने चपरासी को पैकेट खोलने का निर्देश दिया। पैकेट में से 500 के नोटों के चार बंडल पाए गए। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और विजिलेंस के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
अधिकारी ने कहा, “इसके बाद सतर्कता दल वहां पहुंचा और 2 लाख रुपये की नकदी वाले पैकेट को जब्त कर लिया। व्यक्ति की पहचान छत्तीसगढ़ के अंबुजा सीमेंट के मुख्य निर्माण अधिकारी (पूर्वी) रामभव गट्टू के रूप में हुई है।”
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 8/9/10 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधन अधिनियम, 2018 के तहत एक लोक सेवक को प्रेरित करने के प्रयास के लिए मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 2022 में अडानी समूह ने होलसिम समूह से अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद से अडानी के पास इसका मालिकाना हक है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.