Big News: अब सुकून से कटेगी आपकी जिंदगी, मोदी सरकार ने कर दिया जीवनभर का इंतजाम! #INA

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में कई नियमों में बदलाव किया है. नई व्यवस्था के अनुसार अब 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का फैसला लिया है. आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत ₹ लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठा सकते हैं और आप कैसे घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

आयुष्मान भारत में स्विच करने का विकल्प

 सरकारी आंकड़ों को अगर देखें तो आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड की संख्या में जोरदार इजाफा हो रहा है और 30 जून 2024 तक इनका आंकड़ा 34 करोड़ 7 लाख से अधिक हो चुका है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी देश भर में 29000 से ज्यादा लिस्टेड हॉस्पिटलों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आयुष्मान भारत योजना में किए गए बड़े बदलावों को लेकर के जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग भी इसमें शामिल होंगे और इस फैसले का उद्देश्य 4 करोड़ 5 लाख परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है. सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा. अगर वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में किसी भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत कवर किए गए हैं तो उनके पास आयुष्मान भारत में स्विच करने का विकल्प होगा.

यह खबर भी पढ़ें- भूल ना जाना…गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करना Petrol-Diesel के रेट, रातोंरात बढ़ गए दाम

परिवार के कितने लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. चलिए अब आपको बताते हैं कि परिवार के कितने लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सकता है. सरकार की ओर से जब कोई योजना लॉन्च की जाती है तो उसके साथ ही पात्रता से संबंधित डिटेल भी जारी करती है. यहां हम बता रहे हैं कि आखिर एक ही परिवार के कितने लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है. तो बता दें कि इस सरकारी योजना में जरूरतमंदों को सहूलियत देते हुए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं की गई है यानी एक परिवार के जितने चाहे उतने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन यह सभी पारिवारिक सदस्य इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें- प्लीज मत देखना! Kolkata Rape Case में CBI के हाथ लगा कुछ ऐसा, देखा तो हो जाएंगे शर्मसार

कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रता के बारे में बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले या फिर आदिवासी अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग या दिव्यांग लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. आप ऑनलाइन भी इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट  जाना है. होम पेज पर आई एलिजिबल ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपका 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा. इसके बाद नंबर पर आए ओटीपी मांगे गए जगह पर आपको भर देना है. अब स्क्रीन पर आपको अपना राज्य चुनना है, फिर मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर भरना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी डिटेल आ जाएगी कि आप पात्र हैं या नहीं है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button