देश – Sitaram Yechury के निधन से देश में शोक की लहर, PM Modi ने जताया दुख, बोले- वो वामपंथ के अग्रणी नेता थे #INA
Sitaram Yechury Passes Away: 72 साल की उम्र में सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह वामपंथी राजनीति के बड़े चेहरे थे. तमिलनाडु में जन्मे सीताराम येचुरी ने सीपीआई (एम) पार्टी के उत्थान के लिए बड़ा काम किया. उनके निधन पर देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. आइए जानते हैं कि किसने (Political Reactions on Sitaram yechury Death) क्या कहा.
‘येचुरी जी के निधन से दुखी हूं’
पीएम मोदी ने इस मौके पर सीताराम येचुरी की एक तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सीताराम येचुरी जी के निधन से दुखी हूं. वो वामपंथ के अग्रणी नेता थे. सभी राजनीतिक दलों से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.’
Saddened by the passing away of Shri Sitaram Yechury Ji. He was a leading light of the Left and was known for his ability to connect across the political spectrum. He also made a mark as an effective Parliamentarian. My thoughts are with his family and admirers in this sad hour.… pic.twitter.com/Cp8NYNlwSB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2024
‘आइडिया ऑफ इंडिया के थे रक्षक’
सीताराम येचुरी के निधन को देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’
Sitaram Yechury ji was a friend.
A protector of the Idea of India with a deep understanding of our country.
I will miss the long discussions we used to have. My sincere condolences to his family, friends, and followers in this hour of grief. pic.twitter.com/6GUuWdmHFj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 12, 2024
‘राष्ट्रीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति’
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीताराम येचुरी के निधन को राजनीति के लिए क्षति बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. मैं जानता था कि वे एक अनुभवी सांसद थे और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति है. मैं उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.’
Sad to know that Sri Sitaram Yechury has passed away. I knew the veteran parliamentarian that he was and his demise will be a loss for the national politics.
I express my condolences to his family, friends and colleagues.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 12, 2024
‘वह एक बहुत अच्छे सांसद थे’
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे उनकी बीमारी के बारे में पता चला, तो मैं उनके परिवार, उनके चाचा से पूछताछ कर रहा था और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहा था. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह हमें छोड़कर चले गए. वह एक बहुत अच्छे सांसद भी थे. मैं उनके परिवार और उनकी पार्टी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.