देश – उदयपुर कांड के बाद अब कोटा में छात्र पर हमला, 9वीं के दो लड़कों पर चाकूबाजी का आरोप – #INA

उदयपुर चाकूबाजी कांड के बाद अब कोटा में इसी तरह की एक नई घटना सामने आई है। बताया जाता है कि कोटा जिले में एक स्कूल के बाहर छात्रों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें दो छात्रों ने एक अन्य स्टूडेंट पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हैं। यह घटना किशोरपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले अन्नपूर्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। हमला करने वाले दो छात्र 9वीं क्लास के बताए जाते हैं जबकि घायल छात्र 8वीं क्लास है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और स्कूल प्रशासन से जानकारी ली।

ज्यॉमेट्री प्रकार से हमला

डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। हमलावर दोनों छात्रों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि आपसी झगड़े के बाद दोनों ने ज्यॉमेट्री प्रकार से हमला किया था। दूसरी ओर पुलिस को घायल छात्र और परिजनों ने चाकू से हमला किए जाने की जानकारी दी। अब पुलिस का कहना है कि हमला किस हथियार से किया गया, इसकी जांच के बाद भी सटीक जानकारी सामने आ सकेगी।

क्यों किया हमला?

पुलिस को दिए अपने बयान में घायल छात्र ने बताया कि उसकी क्लास में पढ़ने वाली उक छात्रा को नवीं कक्षा के छात्र ने गाली दी थी। इसकी जानकारी छात्रा ने उसको बताई थी। इसको लेकर वह आरोपी छात्र से बात करने गया था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच हमलावर छात्र का दोस्त भी वहां आ गया। दोनों ने मिलकर छात्र पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायल छात्र दादाबाड़ी इलाके का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन छात्रों के बीच एक हफ्ते पहले भी झगड़ा हुआ था।

स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप

घायल छात्र के परिजनों का कहना है कि घटना की जानकारी लगने के बाद वे स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने मामले का दबाने की कोशिश की। स्कूल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई। साथ ही हमला करने जैसी गंभीर घटना को केवल मारपीट बताया है। ऐसे में परिजनों की ओर से स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रशासन से भी जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसी साल अगस्त महीने में उदयपुर में दो छात्रों के बीच ऐसे ही मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। एक छात्र ने देवराज नाम के लड़के को चाकू मार दिया था जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

रिपोर्ट- योगेन्द्र महावर

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button