Kolkata Rape Case: अब सच्चाई उगलेगा ‘राक्षस’…कोलकाता रेप के आरोपी संजय रॉय का होगा नार्को टेस्ट, कोर्ट ने दी अनुमति #INA
Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर कांड इन दिनों सुर्खियों में है. इस बीच, आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई हैवानियत के आरोपी संजय रॉय का अब नार्को टेस्ट होगा. सीबीआई को इसके लिए कोर्ट से मंजूरी मिल गई है. सीबीआई ने पहले ही इसे लेकर सियालदह कोर्ट में आवेदन किया था. अदालत ने आज नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी.
क्यों हो रहा नार्को टेस्ट
सीबीआई इस टेस्ट के जरिये यह देखना चाहती है कि क्या पॉलीग्राफ में आरोपी ने जो कहा वह सही है या फिर नहीं. सीबीआई नार्को और पॉलीग्राफ के बयानों को मिलाकर देखेगी कि दोनों मेल खाते हैं या फिर नहीं. अधिकारी संजय की संलिप्तता के बारे में आश्वस्त होना चाहते हैं. एम्स और विशेषज्ञों की राय के बाद इसका विश्लेषण किया जाएगा.
क्या होता है नार्को टेस्ट
नार्को टेस्ट में किसी व्यक्ति को कुछ दवाएं दी जाती हैं. इससे व्यक्ति आंशिक रूप से अचेत हो जाता है. इसके बाद व्यक्ति से खास जानकारियां निकलवाई जाती हैं. प्रक्रिया उन लोगों पर आजमाई जाती है, जो नियमित पूछताछ के दौरान, सहयोग नहीं करते हैं. जटिल मामलों को सुलझाने और अहम सुरागों को सुलझाने के लिए नार्कोएनालिसिस टेस्ट किया जाता है.
आरोपी के दांत के निशान लिए
सीबीआई के अधिकारियों ने इससे पहले संजय रॉय के दांतों के निशान के नमूने लिए थे. इस दौरान, अधिकारियों ने कहा कि महिला के शरीर पर काटने के निशान मिले हैं. अधिकारियों ने कहा था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला के शरीर पर काटने के निशान मिले हैं. आरोपी के दांत के निशान ने हम उसका मिलान करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी को मिली नई जिम्मेदारी! क्या BJP के इस एजेंडे को करेंगी पूरा
संजय ने कुबूल किया जुर्म
आरोपी संजय हाल ही में अपना जुर्म कुबूल किया था. उसने कहा कि लेडी ट्रेनी डॉक्टर लगातार चिल्ला रही थी. मैंने उसे शांत कराया पर वह चिल्लाई जा रही थी इसलिए मैंने उसका गला दबा दिया. मैंने उसका गला तब तक दबाये रखा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. चूंकि संजय बॉक्सिंग का खिलाड़ी है इसलिए पीड़िता उसके हाथों से खुद को बचा नहीं पाई. पीड़िता लगातार अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रही थी पर किसी ने उसकी चीख नहीं सुनी.
यह भी पढ़ें- Mandi में अब मस्जिद को लेकर मचा बवाल, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प; वाटर कैनन का इस्तेमाल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.