देश – Jammu Kashmir: ‘तीन खानदानों ने वर्षों तक प्रदेश में जो किया, वह पाप है’, डोडा में बरसे PM मोदी #INA

प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव के लिए पहली चुनावी रैली करने डोडा पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधा. 

डोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच हैं. एक- कांग्रेस, दूसरा- नेशनल कॉन्फ्रेंस और तीसरा- पीडीपी. उन्होंने कहा कि इन खानदानों ने प्रदेश के युवाओं के साथ जो-जो किया है. वह किसी पाप से कम नहीं है. 

आतंकवाद अंतिम दिन गिन रहा है

पीएम मोदी ने रैली में आतंकवाद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप याद करिए कि जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था. हालत ऐसी थी कि कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री लाल चौक आने से भी डरते थे. आतंकवाद अब यहां अंतिम सांसे ले रहा है. पिछले 10 साल में प्रदेश में जो भी बदला है, वह किसी सपने से कम नहीं है. जिन पत्थरों से पहले फौजियों को मारा जाता था. उन्हीं पत्थरों से जम्मू-कश्मीर नया इतिहास गढ़ रहा है. उन्हीं पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है.

कश्मीरी हिंदुओं की वापसी सुनिश्चित करेंगे

पीएम मोदी ने जनसभा में कश्मीरी हिंदुओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपके इसी विश्वास को देखते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा ने आपके लिए शानदार संकल्प लिए हैं. हमने टीका लाल टपलू को याद किया, हमने आज ही उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी दिन उन्हें आतंकियों ने शहीद किया था. उनकी हत्या के बाद से कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार हुआ, वह हम सबने देखा. भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसने कश्मीरी पंडितों के हक में आवाज उठाई. हमने उनके हित में काम किया. भाजपा ने ही कश्मीरी हिंदुओं की वापसी के लिए टीका लाल टपलू योजना बनाने की घोषणा की. इससे कश्मीरी हिंदुओं को जल्द हक दिलाया जाएगा. 

नया जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाना चाहती है, जो टेरर फ्री हो. जो टूरिस्टों के लिए यह स्वर्ग हो. जम्मू-कश्मीर में रहने वाला व्यक्ति फिर चाहे वह किसी भी मजहब का हो हम उसके हर अधिकारों की रक्षा करेंगे. यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला सकती है. आपको स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. 

संविधान को जेब में रखते हैं विपक्षी नेता

पीएम मोदी ने विपक्ष पर जबरदस्त निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजकल यह लोग संविधान को जेब में रखते हैं. पूरा दिखावा वह सिर्फ अपने काले कामों को छिपाने के लिए करते हैं. उनकी हकीकत तो देश का बच्चा-बच्चा जानता है. इन्होंने बाबा साहब की आत्म नोंच डाली. क्यों जम्मू-कश्मीर में दो संविधान थे. क्यों यहां के लोगों को वह अधिकार नहीं मिले, जो बाकी देश के लोगों को मिलता है. जम्मू-कश्मीर में पार्टी एससी-एसटी और ओबीसी का नाम तक नहीं लेती थी. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button