NTPC में निकली बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी, सैलरी 70 हजार रुपये तक #INA
NTPC recruitment 2024: नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए एक नई नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 250 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यदि आप एनटीपीसी में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर है. इसलिए, जल्द से जल्द आवेदन करना न भूलें.भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए, कृपया NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं
पदों की विवरण
डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिक इरेक्शन): 45 पद
डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल इरेक्शन): 95 पद
डिप्टी मैनेजर (सी एंड आई इरेक्शन): 35 पद
डिप्टी मैनेजर (सिविल कंस्ट्रक्शन): 75 पद
आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए ntpc.co.in पर जाएं.
- आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
- नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म भरने के बाद, उसे सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट रखें.
शैक्षणिक योग्यता
इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बी.टेक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए.
ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए. संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना आवश्यक है.आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी, और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों:300 रुपये
एससी, एसटी, PwBD, महिला और एक्स-सर्विसमैन:कोई फीस नहीं
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को E4 ग्रेड के अनुसार हर महीने 70,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा.
ये भी पढ़ें-UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir High Court Jobs: ग्रेजुएट के लिए निकली सरकारी नौकरी, आज ही करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-रोजगार मेले में कम पढ़ें-लिखें लोगों को मिलती है ज्यादा नौकरी, PHD और ग्रेजुएट वालों का ये था हाल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.