राजधानी दिल्ली को आवारा बंदरो और कुत्तों से मिलेगी निजात, दिल्ली HC ने दिया अहम निर्देश #INA
दिल्ली हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों और बंदरों से जुड़ी समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी बंदरों को असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. दिल्ली हाई कोर्ट आवारा कुत्तों और बंदरों के दिव्यांग व्यक्तियों पर हमला करने से जुड़े मुद्दे पर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है.
दिल्ली हाई कोर्ट का अहम निर्देश
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चार नवंबर को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली छावनी बोर्ड और वन विभाग के प्रमुख की एक बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया ताकि इस मुद्दे से निपटने के लिए एक मैकेनिज्म बनाया जा सके. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि बैठक में दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड के सचिव, दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, वहीं याचिकाकर्ताओं के वकील राहुल बजाज और अमर जैन तथा कार्यकर्ता गौरी मौलेखी को भी मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ें: इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार और कर्तव्य, IDF ने ईरान पर कार्रवाई के बाद दिया पहला रिएक्शन
दिल्ली हाई कोर्ट ने मैकेनिज्म बनाने के लिए कहा
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा समाज में विभिन्न समूह होते हैं जिनमें विभिन्न दिव्यांगता से पीड़ित लोग भी शामिल हैं और उनकी समस्याएं वास्तविक हैं. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. दुनिया में कहीं भी आपको ऐसा शहर नहीं मिलेगा, जिसपर पूरी तरह बंदरों और कुत्तों का कब्जा हो. ऐसा नहीं होना चाहिए. उनके साथ भी सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा हम आवारा पशुओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करेंगे लेकिन इंसानों के साथ भी सम्मानपूर्वक व्यवहार किए जाने की जरूरत है. इसलिए कुछ मेकैनिज्म विकसित किए जाने की जरूरत है. दिव्यांग व्यक्तियों को भी आवारा पशुओं से परेशानी नहीं होनी चाहिए और लोगों को शहर की सड़कों पर चलने में किसी तरह की समस्या न हो.
किसने दाखिल की थी याचिका ?
दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 नवंबर की लगाई है. वही दिल्ली हाई कोर्ट में एक NGO धनंजय संजोगता फाउंडेशन द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसका प्रतिनिधित्व बजाज कर रहे हैं, जो दृष्टिबाधित शख्स हैं.
( रिपोर्टर – सुशील पाण्डेय )
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.