LPG Cylinder Price: त्योहारों से पहले लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, ये हैं नए दाम #INA

LPG Cylinder Price Hike: आज से अक्टूबर का महीना शुरू हो गया. इसी के साथ आज से कई चीजों के दाम भी बदल गए. त्योहारों से पहले तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया. आज यानी मंगलवार को गैस की कीमतों में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि ये कीमतें कमर्शियल यानी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई हैं जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 1 अक्टूबर 2024 से देशभर में लागू हो गई हैं.

चारों प्रमुख शहरों में अब ये हैं कमर्शिय गैस सिलेंडर के दाम

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 1740 रुपये हो गए हैं. यहां व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले यहां 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिल रहा था.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Third Phase Voting: अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, 40 सीटों पर हो रही वोटिंग

वहीं कोलकाता में 19 किग्रा वाला गैस सिलेंडर महंगा होकर 1850.50 रुपये का हो गया है. यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 48 रुपये का इजाफा हुआ है. इससे पहले कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1802.50 रुपये थे.

उधर मायानगरी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1692 रुपये हो गई है. जो पहले 1644 रुपये थी. यानी यहां भी 19 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम में 48 रुपये का इजाफा हुआ है.

चेन्नई में 19 किग्रा वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर 1903 रुपये हो गए हैं. जो पहले 1855 रुपये थे. यानी चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें: देर रात चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए सुपरस्टार रजनीकांत, पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर

आज यानी 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी आम रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो आम आदमी के लिए राहत की बात है. जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से बाहर का खाना खाने वाले लोगों की जेब पर जरूर असर पड़ेगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button