देश – जुबान संभाल के, हम इलाज करना जानते हैं; सुधांशु त्रिवेदी से सौरभ भारद्वाज – #INA
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल को सजायाफ्ता कहा है जबकि ट्रायल भी शुरू नहीं हुआ है। केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सुधांशु त्रिवेदी को जुबान संभालकर बात को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि सुधांशु त्रिवेदी अपना इलाज करा लें, वरना वह करना जानते हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘सजायाफ्ता का मतलब दोषी करार दिया गया होता है, अरविंद केजरीवाल की ट्रायल भी शुरू नहीं हुई और आपने सजायाफ्ता घोषित कर दिया। इलाज कराएं सुधांशु त्रिवेदी अपना, वरना हम इलाज करना जानते हैं। उनको मैं चेतावनी देता हूं, अपनी जुबान संभालकर बात किया करें।’ केजरीवाल की ओर से इस्तीफे के ऐलान के बाद सौरभ भारद्वाज ने आतिशी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सुधांशु त्रिवेदी पढ़े लिखे व्यक्ति हैं। केजरीवाल के लिए उन्होंने जो सजायाफ्ता शब्द का इस्तेमाल किया है उस पर घोर ऐतराज करता हूं। उन्हें इतनी समझ होनी चाहिए। वह एक सांसद हैं।’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.