Canada Earthquake: कनाडा में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी तीव्रता से कांपी ब्रिटिश कोलंबिया की धरती #INA

Canada Earthquake: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भारतीय समयानुसार ये भूकंप देर रात महसूस किया गया.

भूकंप आने से ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय शहर पोर्ट मैकनील में दहशत फैल गई. भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया. राहत की बात ये है कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांक भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए. भूकंप आने के बावजूद भी अमेरिका के नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी आने के किसी भी तरह के खतर से इनकार किया है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button